ग्रामीणों ने भटके हिरण को किया वन विभाग के हवाले

हिरण देखने उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:31 PM
an image

41-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण नेपाल से भटक कर पहुंचे हिरण को पकड़ लिया. इसके बाद हिरण को घायल देखकर ग्रामीणों ने समुचित इलाज कराया. इलाज कराने के बाद फुलकाहा थाना पुलिस व वन विभाग को जानकारी दी. जानकारी पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रौनक कुमार व बथनाहा से पहुंचे वन विभाग के अधिकारी पंकज कुमार ने मिर्जापुर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये हिरण की जांच की. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी ने हिरन को अपने कब्जे में लेकर बथनाहा ले गये. मालूम हो कि गुरुवार को नेपाल के जंगली क्षेत्र से भटकते हिरण को देखकर ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर अपने चंगुल में ले लिया. जानकारी मिलते हीं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं हिरण को घायल देखकर लोगों ने इलाज कराने के बाद वन विभाग के सुपुर्द किया.

—–

नियुक्ति पत्र वितरित

अररिया. शुक्रवार को अररिया प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन के दिशा निर्देश पर नियुक्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version