अररिया के ठेंगापुर में बेटे ने तेजाब डालकर की मां की हत्या, शव को खेत में फेंककर हुआ फरार
अररिया में जमीन विवाद में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर और तेजाब छिड़क कर हत्या कर दी, वारदात को अंजाम देने के बाद बेटा फरार है, बेटे का अक्सर मां से विवाद होता रहता था, वो एक बार जेल भी जा चुका है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/bihar-crime-news-today-1-1024x576.jpg)
Bihar Crime News: अररिया के बरदाहा थाना क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत के सतबेर गांव में 62 वर्षीय महिला की उसके बेटे ने हत्या कर दी और शव को मक्के के खेत में फेंक दिया. महिला का ऊपरी हिस्सा और दाहिना पैर झुलस गया है. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बरदाहा पुलिस को दी. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या के पहल पर एसएसबी की स्वान दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा.
सबूत मिटाने के लिए डाला तेजाब!
ग्रामीणों ने बताया कि 62 वर्षीय फेकनी देवी, पति स्वर्गीय सहदेव मंडल सुबह 10 बजे अपने खेत में गाय चराने गयी थी. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या के बाद उसे तेजाब से जलाया गया है. ताकि सबूत मिटाए जा सकें.
मृतका के तीन बेटे
जानकारी के अनुसार मृतका के तीन पुत्र हैं. इनमें से दो बेटे मंझला बीरेंद्र मंडल और छोटा बेटा सुरेंद्र मंडल अपने परिवार के साथ पंजाब में रहते हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि बड़ा बेटा शंकर मंडल घर पर ही रहता है.
जमीन को लेकर अक्सर होता था विवाद
जमीन को लेकर मां-बेटे के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. जिसमें बड़े बेटे शंकर मंडल ने अपनी मां की पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया था. इस घटना को लेकर मृतिका द्वारा अपने पुत्र के विरुद्ध बरदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
गला दबाकर की हत्या
पुन: एक माह पूर्व जब शंकर मंडल जेल से बाहर आया तो जमीन के हिस्से को लेकर अपनी मां से झगड़ा करने लगा. इसी बीच सोमवार को मौका देखकर उसने अपनी मां को खेत में अकेला पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और खेत में तेजाब फेंककर भाग गया.
एक माह पूर्व यहीं हुई थी पत्नी की हत्या
मालूम हो कि इसी जगह पर एक माह पूर्व एक घटना घटित हो चुकी है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था. बरदाहा थाना पुलिस के द्वारा स्वान दस्ता बुलाकर अनुसंधान जारी है. इधर बरदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मृतका की हत्या गला दबा कर किया जाना प्रतीत हो रहा है. इस हत्याकांड के साक्ष्य को मिटाने व अनुसंधान की दिशा से भटकाने के लिए मृतका के शरीर पर तेजाब डाला गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
Also Read: सहरसा में AK-47 राइफल के साथ कुख्यात सुभाष यादव गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस भी बरामद