शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, चढ़ा पुलिस के हत्थे

महिला थाना पुलिस ने गत माह के प्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:30 PM
an image

अररिया. महिला थाना पुलिस ने गत माह के प्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि महिला थाना में गत माह के 24 नवंबर को एक युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें महिला थाना कांड 63/24 के अनुसार आरोपित युवक सुपौल जिला के छातापुर अंतर्गत सोहटा गृहधर पट्टी निवासी रंजीत कुमार (27) पिता अरुण राय जो कि अररिया में एक प्राइवेट बैंक आरबीएल में कार्यरत है. उक्त आरोपी युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. इधर, युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया. इसके बाद पीड़िता युवती ने महिला थाना में गत माह प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया. इसमें महिला थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपित युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version