लंबित प्रोन्नति को लेकर प्राथमिक शिक्षक के प्रतिनिधि ने डीइओ से की मुलाकात

माला पहनाकर किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:12 PM
an image

13-प्रतिनिधि, अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को डीइओ संजय कुमार से भेंट कर लंबित प्रोन्नति के लिए आदेश निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में शिक्षकों का एमएसीपी प्रोन्नति व राघवेंद्र सिंह बनाम बिहार सरकार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में प्रोन्नत शिक्षक का बकाया राशि का भुगतान दिए जाने को लेकर आवेदन दिया. शिष्टमंडल में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूश, महासचिव अमर यादव, जाफर रहमानी, मो सज्जाद आलम शामिल थे. इस मौके पर शिक्षक संघ ने डीइओ संजय कुमार, डीपीओ रवि रंजन व राशिद नवाज को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. पदाधिकारियों ने भी नवनियुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version