अररिया. जिले में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस ने कमर कस लिया है. लगातार छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधी की धर पकड़ पुलिस कर रही है. इसी दौरान नौ अप्रैल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अमित रंजन के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष व डीआइयू की एक टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा फ्रॉड कॉल के माध्यम से झांसे में लेकर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को नकद रुपये व अन्य कई उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा निवासी शाह मजीद अली (26) पिता शाह जहीर, मरातीपुर निवासी अभिषेक कुमार साह (28) पिता जगदीश प्रसाद साह, शंकरपुर निवासी चंदन पासवान (24) पिता केदार पासवान, सहित ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 02 निवासी रवींद्र कुमार साह (32) पिता रामस्वरूप साह को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि चारों आरोपित फ्रॉड फोन कॉल के माध्यम से झांसे में लेकर रुपये ठगी करते हैं. साथ ही लोगों से ठगी किये गये रुपये को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर एटीएम या यूपीआइ के माध्यम से रुपये निकालते हैं. चारों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद नगर थाना में थानाध्यक्ष द्वारा 10 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 227/24 अंतर्गत सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से फ्रॉड किये गये 01 लाख 61 हजार 100 रुपये नकद, 20 एटीएम कार्ड, 15 मोबाइल, 33 सीम कार्ड सहित एक बाइक बरामद की गयी है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी, नगर थानाध्यक्ष सह पुनि मनीष कुमार रजक, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष पुअनि रवि कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष पुअनि अभिषेक कुमार, नगर थाना पुअनि संजीव कुमार, पुअनि शिल्पा कुमारी, पुअनि अंकुर कुमार, डीआइयू टीम सहित क्यूआरटी टीम रितेश कुमार झा, राहुल सिंह, आरकेश कुमार, अभिनित कुमार, संतोष कुमार व अंकेश कुमार शामिल थे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
![ARARIA landmark](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/ARARIA-landmark.jpg)
रुपये, सिमकार्ड व मोबाइल बरामद
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition