15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 03:51 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अररिया प्रखंड में पैक्स चुनाव आज

Advertisement

प्रशासनिक तैयारी पूरी

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रथम चरण के लिए आज सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा मतदान अररिया प्रखंड के नौ पंचायत के 34 बूथों पर होगा चुनाव बनाये गये 13 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट फोटो-6-पोलिंग पार्टी को सामग्री देते अधिकारी. प्रतिनिधि अररिया पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में आज मंगलवार को अररिया प्रखंड के नौ पंचायतों में सुबह 07 बजे से शाम साढ़े 04 बजे तक मतदान होगा. इसको लेकर सोमवार को अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में मजिस्ट्रेट व पुलिस पार्टी को लेटर देकर रवाना किया गया. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने के लिए 09 पंचायत में कुल 34 बूथ के लिए 13 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. दरअसल अररिया प्रखंड के 10 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव होना था. लेकिन बटुरबाड़ी पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शाहीन परवीन निर्विरोध निर्वाचित हो गये. बीडीओ अनुराधा ने जानकारी देते हुए बताया कि पैक्स चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में कुल 34 बूथ बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 09 पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए 20670 मतदाता के लिए कुल 34 बूथ बनाया गया है. मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. ताकि मतदाता निर्भिक व निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके. ——————- आधा दर्जन पैक्सों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आज 12 हजार 447 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला भगवानपुर व गिरदा पैक्स पर रहेगी विशेष नजर फोटो-9- जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में जानकारी देते डीटीओ सुशील कुमार. प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पैक्सों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान होगा जिसमें 12 हजार 447 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सोमवार को आरओ सह जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार जोकीहाट आइटीसी भवन पहुंचकर मतदान की पूर्व संध्या पर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि छह पैक्सों में मतदान हो रहा है. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के जिन पैक्सों में आज मतदान हो रहा है उनमें सिमरिया, गिरदा, भगवानपुर, महलगांव, चकई, चैनपुर मसुरिया शामिल है. मतदान से संबंधित आवश्यक सामग्री सभी मतदान पार्टी को मुहैया करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ व पारदर्शी मतदान के लिए सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी. उन्होंने बताया कि चकई में 3366, भगवानपुर में 1608, सिमरिया में 3757, महलगांव 1349, चैनपुर मसुरिया में 1347, गिरदा पैक्स में 1020 मतदाता हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मतदान के दौरान शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. भगवानपुर व गिरदा पैक्स में सुरक्षा को लेकर उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी. मतदान में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर सीडीपीओ अहमद रजा खान, बीपीआरओ अजय कुमार यादव, बीईओ शिवनारायण सुमन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह सहित सभी मतदान कर्मी उपस्थित थे. ————– पैक्स चुनाव को ले सीमावर्ती क्षेत्रों में की संयुक्त गश्ती फोटो-7-कुआड़ी बाजार में गश्ती करते पुलिस व एसएसबी जवान. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में आगामी 29 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके को लेकर सोमवार को कुआड़ी थाना पुलिस व एसएसबी 52 वीं बीओपी लैलोखर व कुआड़ी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसे लेकर आम मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण मतदान की अपील की जा रही है. वहीं एसएसबी 52 वीं बीओपी लैलोखर के इंस्पेक्टर केपी करुणेश ने बताया कि पेट्रोलिंग कुआड़ी बाजार से मेघा, लैलोखर, पहुंसी, बलचंदा, सुंदरी के रास्ते रजौला, मधुबनी तक गई. पेट्रोलिंग में एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी प्रभारी उमेश कुमार सहित कुआड़ी थाना के पुअनि किशोर कुमार चौधरी, केडी सिंह, संजय कुमार आजाद व एएसआई पंकज कुमार शर्मा सहित एसएसबी 52 वीं के अधिकारी व जवान शामिल थे. ———- मवि स्थित बूथ के स्थान पर जवाहर उच्च विद्यालय का नाम प्रस्तावित भरगामा. प्रखंड में पैक्स चुनाव के लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. इसी परिपेक्ष में फारबिसगंज डीसीएलआर व बीडीओ द्वारा भरगामा में मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया. पैक्स निर्वाचन 2024 अंतर्गत कार्यालय ज्ञापांक 1367 दिनांक 05 नवंबर 24 के द्वारा पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए स्थापित मतदान केंद्रों का अनुमोदन किया गया था. मवि भरगामा (भरगामा पैक्स) के मतदान केंद्र पर प्राप्त शिकायत का जांच भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमीत कुमार फारबिसगंज से कराया गया था. जांच प्रतिवेदन में बीडीओ सुमन भरगामा ने बताया पत्रांक 983 दिनांक 20 नवंबर 24 के आलोक में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्र मवि भरगामा के स्थान पर प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा का नाम प्रस्तावित किया गया. बताया पूर्व में अनुमोदित मतदान केंद्र मध्य विद्यालय भरगामा के सभी तीनों मतदान केंद्रों का यथाप्रस्तावित प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा में स्थापित किए जाने का अनुमोदन किया गया है. ———————————– पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज पैक्स चुनाव में 9748 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग फोटो-10-मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को रवाना करते. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी है . बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि 26 नवंबर मंगलवार को छह पैक्सों में अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा. जिसमें कुजरी, बलुआ कलियागंज, दिघली,भीखा, सुखसैना, चौरी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर में सभी पंचायतों में सोलह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 64 मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रत्येक बूथ पर चार चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ हीं मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के पुलिस बलों की तैनाती कर दिया गया है. मंगलवार सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ कर दिया जायेगा. बीडीओ सह आरओ आदित्य प्रकाश ने बताया की चुनाव प्रखंड के छह पंचायतों के छह पैक्स पर अध्यक्ष पद के लिये होगा.उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव में 9748 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. ————— चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार पर हमला फोटो-8- घायल पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी. प्रतिनिधि, भरगामा चुनाव प्रचार के दौरान पैकपार के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह पैक्स प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया. मामला बीते रविवार कि देर संध्या की बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. घटना की सूचना पर भरगामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया.जबकि हमलावरों ने उसके बाइक के अगले भाग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष सतीश सिंह ने भरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे रविवार कि संध्या सोनापुर गांव से अकेले प्रचार-प्रसार कर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान गजेंद्र प्रसाद सिंह के पोखर के समीप पूर्व से बांस में घात लगाए व्यक्ति सड़क पर आया व गाली-गलौच देने लगा. उसके साथ तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति भी था. एक व्यक्ति ने कॉलर पकड़ कर धमकी दिया कि यदि सही प्रचार प्रसार करना चाहते हो तो हमें पहले एक लाख रुपये रंगदारी आज रात मेरे घर पर पहुंचा दो. तब तुम चुनाव लड़ पाओगे. उक्त व्यक्ति ने आवेश में आकर गाली गलौच देते हुए जेब से 25 सौ रुपये निकाल लिया. विरोध करने पर बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया व सीने पर लात मुक्का से जान मारने के नियत से अंधाधुंध मारने लगा व तीन अज्ञात भी लाठी डंडा से मारने लगा. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने डेढ़ भरी सोना का चैन छीन लिया. हो-हल्ला सुन थ्रेसर में काम कर रहे लोग दौड़कर आए. लोगों को आता देख चारों भाग निकले. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें