जो धर्म से विमुख होगा, वह दुखी रहेगा

कथा स्थल पर उमड़े श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:53 PM
an image

42- प्रतिनिधि,फारबिसगंज शहर के छुआ पट्टी स्थित तपेश्वर गुप्ता के गोला में श्री राम कथा महोत्सव के दूसरे दिन ऋषिकेश से पधारे बाल संत श्री हरि दास जी महाराज ने श्री राम के जीवन लीला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम जी ने सभी मनुष्यों को जीवन जीने की कला सिखायी. पिता-पुत्र, भाई, माता, दोस्त सभी की अपनी-अपनी मर्यादा है. राम कथा सुनने से जीवन की व्यथा मिटती है. जो धर्म से विमुख होगा वह दुखी रहेगा. उन्होंने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों में सनातनी संस्कार भरने का यत्न करना चाहिये, क्योंकि आज पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में बच्चे अपने धर्म से विमुख हो रहें हैं व इसी समय सबसे पहले फर्ज माता, पिता को हीं निभाना पड़ेगा, तभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा सकती है. कथा स्थल पर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. कथा स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने में काव्या, रक्षा, हंसी, केशव, प्रथम, टप्पू आकाश हर्ष सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा हेमू बोथरा, मदनमोहन कनौजिया, जयप्रकाश अग्रवाल, पप्पू फिटकरी वाला, पूनम पांडिया कथा स्थल पर सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version