दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल

अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत छतियौना पंचायत भवन समीप भारी कुहासे के कारण दो ट्रक आपस में आमने-सामने से टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:36 PM
an image

अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत छतियौना पंचायत भवन समीप भारी कुहासे के कारण दो ट्रक आपस में आमने-सामने से टक्कर मार दी. इसमें दोनों ट्रक संख्या क्रमश डब्लूबी 59 सी 9060 व बीआर 3011 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं छोटी ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आरएस थाना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल चालक की गंभीर हालत देखकर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चालक का एक पांव कट गया है. हालांकि, देर शाम तक अररिया आरएस थाना पुलिस एनएच 327 इ अररिया-रानीगंज मार्ग पर जेसीबी व क्रेन के सहारे सड़क पर से हटाते देख गया. ———- वारंटी गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के खरहट गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी खरहट निवासी धीरज कुमार विश्वास बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने गिरफ्तार वारंटी से मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version