जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी जोगबनी कैंप के जवानों ने 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर जोगबनी पुलिस को सुपुर्द कर दिया. एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 180 /01 स्थित इंद्रानगर टिकुलिया बस्ती के समीप की गयी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुनील कुमार, पिता विनोद कुमार पासवान ग्राम पोस्ट मटियारी वार्ड 02 फारबिसगंज के रूप में हुई है. वहीं यह कार्रवाई जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के निर्देश पर एसआइ जीडी संजीव सिंह व तीन अन्य जवानों के साथ मिल कर उक्त स्थान पर पहुंचकर ब्राउन शुगर के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी ने बताया कि आरोपित द्वारा तस्करी के माध्यम से मादक पदार्थ को नेपाल भेजने जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसएसबी ने उक्त आरोपित को पकड़ कर जांच की तो उसके पास से 33 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. कैंप प्रभारी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए जोगबनी पुलिस को सौंप दिया गया. ——- 720 बोतल नेपाली शराब किया बरामद, तस्कर फरार नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड छह स्थित अमरनाथ उर्फ गोलू तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी के घर के पीछे सोमवार की शाम 720 बोतल नेपाली शराब को गुप्त सूचना पर फुलकाहा पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया गया, जबकि मौके से शराब तस्कर घर छोड़कर भागने में सफल रहा. फुलकाहा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोलू तिवारी नेपाल से बड़ी मात्रा में शराब घर के पीछे लाकर रखा है. जिसके आलोक में पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गयी व बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है