21.6 C
Ranchi
Wednesday, March 5, 2025 | 10:01 am
21.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पति को गंदी राजनीति का शिकार बनाया गया : अफसाना

Advertisement

पति को गंदी राजनीति का शिकार बनाया गया : अफसानानप उप मुख्य पार्षद ने एसपी को दिया आवेदन, कहाफोटो:17-अफसाना प्रवीण उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि4 अररियानगर परिषद अररिया की उपाध्यक्ष ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. उपाध्यक्ष अफसाना परवीन ने आवेदन में कहा है कि अररिया थाना […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पति को गंदी राजनीति का शिकार बनाया गया : अफसानानप उप मुख्य पार्षद ने एसपी को दिया आवेदन, कहाफोटो:17-अफसाना प्रवीण उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि4

अररियानगर परिषद अररिया की उपाध्यक्ष ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. उपाध्यक्ष अफसाना परवीन ने आवेदन में कहा है कि अररिया थाना कांड संख्या 271/20 व 270/20 में मेरे पति इम्तियाज अंसारी को अभियुक्त बना दिया गया है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना को लेकर चल रहे साफ-सफाई कार्य का मुआयना करने को लेकर वे अररिया आरएस गये थे. थाना पर भीड़ देखकर वे वहां चले गये. उनका थाना पर जाना ही गुनाह बन गया और दोनों काडों में उन्हें अभियुक्त बना दिया गया. स्थानीय नगर परिषद की गंदी राजनीति का शिकार उन्हें बनाया गया है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि दोनों कांडों की वे खुद से जांच करें और उनके बेगुनाह पति को आरोप से मुक्त करने की कृपा करें. ———————————–कोरोना से बचाव:कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को ग्राम पंचायतों को सौंपी गयी विशेष जिम्मेदारी-रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर-पंचातयों में बनाये गये आइसोलेशन केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देशप्रतिनिधि4अररियाकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये चल रहे प्रशासनिक प्रयासों के तहत ग्राम पंचायतों को रोग के प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसे लेकर पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. इसके तहत ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रचार-प्रसार सामग्री का लाउड स्पीकर के माध्यम से जनसधारण को इस संक्रामक रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये कहा गया है. इस तरह प्रचार पंचायतों में कम से कम तीन दिनों तक संचालित किये जाने का निर्देश है. प्रचार-प्रसार पर आने वाले खर्च का वहन ग्राम पंचायतों में पंचम वित्त आयोग के अनुदान में उपलब्ध राशि से किया जाना है. ग्राम पंचायत को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वे क्षेत्र के पंचायत भवन व सरकारी विद्यालयों में आइसोलेशन केंद्र की स्थापना करायें. ताकि वैसे व्यक्ति जिनके घरों में सेल्फ आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं हो उन्हें वहां ठहराया जा सके. पंचायतों में बने आइसोलेशन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, स्वच्छता सहित अन्य इंतजाम पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद से किये जाने का निर्देश दिया गया है. वैसे आइसोलेशन केंद्र जहां शौचालय व पेयजल का उचित इंतजाम पहले से उपलब्ध है. वहां इसे लेकर अतिरिक्त राशि खर्च करने की मनाही की गयी है. इसके बावजूद इन केंद्रों पर प्रतिदिन साफ-सफाई का इंतजाम सुनिश्चित कराने को कहा गया है. साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र में पंचायतों में संचालित आइसोलेशन केंद्रों का अनुश्रवण नियमित रूप से सुनिश्चित कराने का आदेश जिलाधिकारी को दिया गया है. ———————————–बैंकों से राशि निकासी के लिए उमड़ी भीड़फोटो :-18- बैंकों के बाहर लगी लंबी कतार.प्रतिनिधि4फारबिसगंजफारबिसगंज के विभिन्न बैंकों में कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन का किसी प्रकार का असर नहीं है. किसी प्रकार का लोगों में डिस्टेंस भी नहीं रखा जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लोगों के खातों में राशि भेजने के बाद लोगों की भीड़ बैंकों में उमड़ पड़ी. अलसुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतार लग जाती है. बैंकों, सीएसपी काउंटर पर सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. यही हाल मार्केटिंग का है. लॉकडाउन यहां के लोगों में मजाक बन कर रह गया. कृषि उत्पादन बाजार समिति में हजारों लोगों का हुजूम जमा रहता है. जबकि इसके बारे नजदीकी प्रशासन को भी खबर है, लेकिन प्रशासन चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. यह एक बड़ी बिंडबना है. सभी दुकान भी खुली रहती है. पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार लोगों को घरों में रहने को कहा जाता है लेकिन इसका कोई असर नहीं होता दिख रहा है.———————————भाजपाइयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवसफोटो :19-झंडोत्तोलन के बाद केंद्र प्रमुख व अन्य. सिकटी. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कौआकोह पंचायत के शक्ति केंद्र प्रमुख गगनदेव झा की अध्यक्षता में पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष निरंजन मिश्र, पार्टी कार्यकर्ता मनोज मिश्र, संजीव मिश्र, अमरेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे. ———————————बैंकों में राशि निकालने को उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालनफोटो:20-बैंकों के बाहर बैठे ग्राहक प्रतिनिधि4जोगबनीसोमवार को जोगबनी के बैंकों सहित सुविधा केंद्रों में अचानक लोगों की भीड़ उमड़ गयी. खासकर महिलाएं अपना बैंक पासबुक लिये सैकड़ों की संख्या में बैंक पहुंच गयी. अचानक भीड़ बढ़ने के कारणों का पता लगाने के लिए जब एक महिला से बैंक जाने के संबंध में पूछा गया तो उक्त महिला ने बताया की सरकार द्वारा सभी के बैंक खातों में पैसा भेजा गया है और अगर हम इसे नहीं निकालेंगे तो सरकार इसे वापस ले लेगी. इसलिये हम यहां पंहुचे हैं. लॉक डाउन में जहां कोरोना संक्रमण का खतरा फैला हुआ हैं, वहां अचानक इतनी संख्या में लोगों के आने से बैंकों तथा सुविधा केंद्रों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना काफी मुश्किल हो गया. इसके बाद बैंकों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा लोगों को एक-दूसरे से दूर कर सोशल डिस्टेंसिंग को कायम किया गया. ———————————मंडल कारा को किया गया सेनेटाइजडाक बम पूजा सीमित ने किया अनाज का वितरणफोटो :21-मंडल कारा को सेनेटाइज करने पहुंचे डाक बम पूजा समिति के सदस्य. प्रतिनिधि4अररियाडाक बम पूजा सीमित व अररिया आरएस के युवाओं ने शहर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन में मंडल कारा अररिया आरएस में कारा के अंदर हर जगह सोमवार को छिड़काव कर सेनेटाइजेशन किया गया. इसके अलावा वार्ड नबंर चार में डाक बम पूजा सीमित ने असहाय गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया. इस क्रम में अररिया प्रखंड के अन्य गरीब असहाय मजजदूर के बीच चावल का वितरण किया गया. लॉक डाउन के मद्देनजर रख कर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया. एक थैले में करीब 10 केजी चावल, दाल, साबुन, आलू, तेल व मसाला आदि शामिल था. इसके लिए डाक बम पूजा सिमति सहित कई लोग उपस्थित थे. इसमें दीपक पोद्दार, पिंकू चौधरी, मनोज भगत, राजू जयसवाल, रामकुमार भगत, रंजीत सिंह, संदीप अग्रवाल, शिवजी जयसवाल, अमर कुमार सिन्हा अधिवक्ता, अशोक साह, अमरेन्द्र कुशवाहा, अशोक गुप्ता श्याम, अमित, किशोर, पवन, अजय, मुकेश, संतोष, निर्मल, राकेश, सुशांत, विशाल, सानू व रवि भगत सहित अन्य शामिल थे.

कोरोना से बचाव: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को ग्राम पंचायतों को सौंपी गयी विशेष जिम्मेदारी-रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर-पंचातयों में बनाये गये आइसोलेशन केंद्र पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देशप्रतिनिधि4अररियाकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये चल रहे प्रशासनिक प्रयासों के तहत ग्राम पंचायतों को रोग के प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसे लेकर पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं. इसके तहत ग्राम पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रचार-प्रसार सामग्री का लाउड स्पीकर के माध्यम से जनसधारण को इस संक्रामक रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये कहा गया है. इस तरह प्रचार पंचायतों में कम से कम तीन दिनों तक संचालित किये जाने का निर्देश है. प्रचार-प्रसार पर आने वाले खर्च का वहन ग्राम पंचायतों में पंचम वित्त आयोग के अनुदान में उपलब्ध राशि से किया जाना है. ग्राम पंचायत को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वे क्षेत्र के पंचायत भवन व सरकारी विद्यालयों में आइसोलेशन केंद्र की स्थापना करायें. ताकि वैसे व्यक्ति जिनके घरों में सेल्फ आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था नहीं हो उन्हें वहां ठहराया जा सके. पंचायतों में बने आइसोलेशन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, स्वच्छता सहित अन्य इंतजाम पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद से किये जाने का निर्देश दिया गया है. वैसे आइसोलेशन केंद्र जहां शौचालय व पेयजल का उचित इंतजाम पहले से उपलब्ध है. वहां इसे लेकर अतिरिक्त राशि खर्च करने की मनाही की गयी है. इसके बावजूद इन केंद्रों पर प्रतिदिन साफ-सफाई का इंतजाम सुनिश्चित कराने को कहा गया है. साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र में पंचायतों में संचालित आइसोलेशन केंद्रों का अनुश्रवण नियमित रूप से सुनिश्चित कराने का आदेश जिलाधिकारी को दिया गया है.

बैंकों के बाहर लगी लंबी कतार

फारबिसगंज : फारबिसगंज के विभिन्न बैंकों में कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन का किसी प्रकार का असर नहीं है. किसी प्रकार का लोगों में डिस्टेंस भी नहीं रखा जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लोगों के खातों में राशि भेजने के बाद लोगों की भीड़ बैंकों में उमड़ पड़ी. अलसुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतार लग जाती है. बैंकों, सीएसपी काउंटर पर सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. यही हाल मार्केटिंग का है. लॉकडाउन यहां के लोगों में मजाक बन कर रह गया. कृषि उत्पादन बाजार समिति में हजारों लोगों का हुजूम जमा रहता है. जबकि इसके बारे नजदीकी प्रशासन को भी खबर है, लेकिन प्रशासन चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है. यह एक बड़ी बिंडबना है. सभी दुकान भी खुली रहती है. पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार लोगों को घरों में रहने को कहा जाता है लेकिन इसका कोई असर नहीं होता दिख रहा है.

भाजपाइयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

सिकटी : विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कौआकोह पंचायत के शक्ति केंद्र प्रमुख गगनदेव झा की अध्यक्षता में पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष निरंजन मिश्र, पार्टी कार्यकर्ता मनोज मिश्र, संजीव मिश्र, अमरेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे.

बैंकों में राशि निकालने को उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

जोगबनी : सोमवार को जोगबनी के बैंकों सहित सुविधा केंद्रों में अचानक लोगों की भीड़ उमड़ गयी. खासकर महिलाएं अपना बैंक पासबुक लिये सैकड़ों की संख्या में बैंक पहुंच गयी. अचानक भीड़ बढ़ने के कारणों का पता लगाने के लिए जब एक महिला से बैंक जाने के संबंध में पूछा गया तो उक्त महिला ने बताया की सरकार द्वारा सभी के बैंक खातों में पैसा भेजा गया है और अगर हम इसे नहीं निकालेंगे तो सरकार इसे वापस ले लेगी. इसलिये हम यहां पंहुचे हैं. लॉक डाउन में जहां कोरोना संक्रमण का खतरा फैला हुआ हैं, वहां अचानक इतनी संख्या में लोगों के आने से बैंकों तथा सुविधा केंद्रों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना काफी मुश्किल हो गया. इसके बाद बैंकों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे प्रशासन द्वारा लोगों को एक-दूसरे से दूर कर सोशल डिस्टेंसिंग को कायम किया गया.

मंडल कारा को किया गया सेनेटाइज

अररिया : डाक बम पूजा सीमित व अररिया आरएस के युवाओं ने शहर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन में मंडल कारा अररिया आरएस में कारा के अंदर हर जगह सोमवार को छिड़काव कर सेनेटाइजेशन किया गया. इसके अलावा वार्ड नबंर चार में डाक बम पूजा सीमित ने असहाय गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया. इस क्रम में अररिया प्रखंड के अन्य गरीब असहाय मजजदूर के बीच चावल का वितरण किया गया. लॉक डाउन के मद्देनजर रख कर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया. एक थैले में करीब 10 केजी चावल, दाल, साबुन, आलू, तेल व मसाला आदि शामिल था. इसके लिए डाक बम पूजा सिमति सहित कई लोग उपस्थित थे. इसमें दीपक पोद्दार, पिंकू चौधरी, मनोज भगत, राजू जयसवाल, रामकुमार भगत, रंजीत सिंह, संदीप अग्रवाल, शिवजी जयसवाल, अमर कुमार सिन्हा अधिवक्ता, अशोक साह, अमरेन्द्र कुशवाहा, अशोक गुप्ता श्याम, अमित, किशोर, पवन, अजय, मुकेश, संतोष, निर्मल, राकेश, सुशांत, विशाल, सानू व रवि भगत सहित अन्य शामिल थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर