बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं किया दवा का छिड़काव, प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी घटने के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों की महादलित बस्ती में दवा का छिड़काव नहीं किये जाने से मेंहदीपुर में मंगलवार को आक्रोश प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 12:07 AM

कुर्साकांटा.प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी घटने के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों की महादलित बस्ती में दवा का छिड़काव नहीं किये जाने से मेंहदीपुर में मंगलवार को आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इसमें लोगों ने पीएचसी से छिड़काव नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं महादलित परिवार जो कि अमूमन घास फूस के बने घरों में रहते हैं. जहां सर्पदंश का शिकार होने की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों में शामिल विजय शर्मा, पैक्स अध्यक्ष संतोष साह, कैली देवी, सदानंद मालाकार, किशन सदा, सुलोचना देवी, सरोज सदा, उमेश सदा सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मेंहदीपुर वार्ड संख्या 02 में दवाई का छिड़काव अविलंब शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version