27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:32 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

विकास योजनाओं की विधायक ने की समीक्षा

Advertisement

डबल इंजन की सरकार में तेजी से हो रहा विकास

Audio Book

ऑडियो सुनें

:31- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

विधायक जनसंपर्क कार्यालय में संगठनात्मक चुनाव समेत विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछ रहा है. कहा कि अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पहल पर कई सड़कों व पुल-पुलियों के निर्माण कार्य को लेकर राशि का आवंटन हुआ है. प्रदेश में राजद गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठप हो गया था. विस क्षेत्र में आठ सड़कों का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है. फारबिसगंज हवाई अड्डा से अमहरा खवासपुर बाजार होते हुए मुड़बल्ला तक जाने वाली 20.75 किलोमीटर सड़क, मानिकपुर बुर्जा चौक से लहसुनगंज बजरंगबली चौक होते हुए रमैय हाई स्कूल चौक तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा हैं. उन्होंने कहा कि सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश संवेदकों को दिया गया है. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रो गणेश ठाकुर, राजनंद यादव, मृत्यंजय झा, विपीन मेहता, विरेंद्र कुमार, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केसरी, मनीष कुमार, रामबाबू झा, बलराम केसरी, अमित निराला, अरविंद विश्वास समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

———

सुरेश बने भरगामा प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष

32-प्रतिनिधि, भरगामा सोमवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बीसीओ जयशंकर झा व मिथिलेश कुमार निर्देशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पूर्णिया सह अध्यक्ष व्यापार मंडल भरगामा के संयुक्त अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इस बैठक में प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से ध्वनिमत से सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव को भरगामा पैक्स संघ का प्रखंड अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया. जबकि कोषाध्यक्ष व सचिव दोनों पदों पर अन्य किसी भी उम्मीदवार के खड़ा नहीं होने पर दोनों पदों पर अनमोल कुमार यादव को कोषाध्यक्ष व जयकिशोर यादव को सचिव पद पर निर्विरोध चुनाव कर लिया गया. जबकि मीडिया प्रभारी के रूप में माधव यादव का चयन किया गया. जिससे प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर की है व नये अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव को बधाई दी है. बधाई देने वालों में शंकरपुर पंचायत से आशा देवी, रघुनाथपुर दक्षिण से अखिलेश कुमार सिंह, भरगामा से मुकेश कुमार सिंह उर्फ राजेश सिंह, विषहरिया से नूर कौशर, सिरसिया कला से तरुण कुमार यादव, हरिपुर कला से निरंजन कुमार, जयनगर से धीरेंद्र कुमार यादव, मानुलहपट्टी से चंदन कुमार, बीरनगर पूरब से मो मुर्सलिम, रघुनाथपुर उत्तरी से सुभाष कुमार सुमन, नया भरगामा से मो खुर्शीद शामिल थे. इधर पैक्स संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सहित किसानों के हक-हकूक की बातों को वरीय पदाधिकारी सहित विभाग को अवगत कराता रहूंगा व पैक्स अध्यक्ष के हर परेशानी में सहभागी बनूंगा.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें