एमओ ने किया जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक

राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सिडिंग की अनिवार्यता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:18 PM
an image

एमओ ने किया जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ भरगामा प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई. एमओ राम कल्याण मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी डीलरों को राशन कार्ड के सभी सदस्यों का ई केवाईसी 14 तारीख तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एमओ ने बताया कि जिले के भरगामा प्रखंड में अब तक करीब 74 प्रतिशत लाभार्थियों का ही ई केवाईसी पूर्ण हुआ है. आगामी 14 जनवरी तक इसे 80 प्रतिशत तक पहुंचना है. एमओ ने कहा कि सभी राशन विक्रेता राशन दुकानों में स्टॉक कम मेंटेन कर रखें. इस दौरान एमओ ने कहा राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सिडिंग की अनिवार्यता है. उन्होंने शत प्रतिशत आधार सिडिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अपने-अपने दुकान पर सूचना का प्रदर्शन करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेता स्थानीय स्तर पर माइकिंग व अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. ताकि बिना ई केवाइसी वाले राशन कार्ड के सदस्य निकटवर्ती विक्रेता के दुकान पर करा सके. मौके पर अनमोल यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, जयकिशोर यादव , लक्ष्मण सिंह, प्रेमचंद झा, नरेश श्रीवास्तव , बाबी बनारसी , महानंद सिंह, पप्पू कुमार, रुपेश कुमार, अरुण यादव, बेचन चौधरी, सुरेंद्र रजक, महानंद कुमार, राकेश कुमार , गुड्डू सिंह सहित सभी जविप्र के विक्रेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version