सड़क व आरसीसी नाला का किया शिलान्यास

लोगों ने व्यक्त किया आभार

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:06 PM
an image

52- प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत वार्ड संख्या 05 और 10 में निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला व कलवर्ट के निर्माण कार्य का नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शनिवार को नारियल फोड़ कर व फीता काट कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नप की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद रहीं. जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 05 के नगर पार्षद उषा देवी व वार्ड संख्या 10 के नगर पार्षद सह नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.बताया जाता है कि मुख्य पार्षद ने नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में 01 लाख 81 हजार 500 रुपये की लागत से समता भवन के समीप कलभर्ट निर्माण कार्य का व वार्ड संख्या 10 में 04 लाख 83 हजार 500 रुपये की लागत से अनिल दादा के घर से मनोज गुप्ता के घर तक निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नप की मुख्य वीणा देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला, सड़क व कलवर्ट के निर्माण की आवश्यकता है वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह के मौके पर नगर पार्षद शंकर उर्फ बुलबुल यादव, नगर पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया, नप के जेई मनोज प्रभाकर, गजेंद्र प्रसाद सिंह, नप के प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय, संवेदक पिंटू यादव, बजरंग बिहारी सहित उक्त वार्ड के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version