हरियाणा में ठेकेदार की पिटाई से मजदूर की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
पलासी. थाना क्षेत्र धर्मगंज गांव निवासी मजदूर की मौत हरियाणा नारायणगढ़ के अनाज मंडी के ठेकेदार व सरदार टिकालाल की पिटाई के कारण हो गयी. गुरुवार को मजदूर का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पलासी को दी. घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मृतक के घर धरमगंज पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. जानकारी अनुसार मतृक निशोक शर्मा उम्र 37 वर्ष अपने गांव के मजदूर जगत लाल मंडल व घुरीलाल दास व ठेकेदार धपड़ी गांव के विजय मंडल के नेतृत्व में मजदूरी करने हरियाणा नारायणगढ़ अनाज मंडी जिला अंबाला 07 जून को गया था. वहीं 09 जून को सही सलामत हरियाणा नारायणगढ़ अनाज मंडी पहुंच गया. मंडी में मक्का की बोरी उठाने के क्रम में ठेकेदार व सरदार टिकालाल से किसी बात को लेकर नोंक-झोंक होने पर ठेकेदार व सरदार टिकालाल ने मारपीट कर बेहोश कर दिया. जिसको इलाज के लिए सब डिवीजन अस्पताल नारायणगढ़ ले गये. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं निशोक शर्मा का इलाज के दौरान मौत हो जाने पर ठेकेदार व सरदार टिकालाल ने स्थानीय एंबुलेंस को बुलाकर शव को लोड कर साथ में गये, दोनों मजदूर जगत लाल मंडल व घुरीलाल दास के साथ घर भेज दिया. शव घर पहुंचते ही परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना की लिखित जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम में अररिया भेज दिया गया है. उक्त घटना को लेकर मृतक निशोक शर्मा की पत्नी ललिता देवी ने उक्त ठेकेदार विजय मंडल व सरदार टिकालाल के विरुद्ध मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा एसपी के नाम से लिखित आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद हीं सच्चाई सामने आयेगी. मृतक अपने पीछे एक बूढ़ा बाप रामचंद्र शर्मा, माता चंद्रकला देवी, पत्नी ललिता देवी, दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, सरपंच प्रतिनिधि नारायण ठाकुर, पंसस प्रतिनिधि बिनोद ऋषिदेव, समाजसेवी राजकुमार यादव आदि ने परिजनों का भरण-पोषण की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है