प्रेरित कुमार सहायक राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित
प्रेरित कुमार सहायक राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित
उज्जैन में हुआ राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ का जुबली अधिवेशन मुजफ्फरपुर.राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ बिहार के सर्किल सेक्रेटरी प्रेरित कुमार को पुनः राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ का सहायक राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. 10 से 13 जून तक उज्जैन में संघ का सिल्वर जुबली अधिवेशन हुआ. देश से 1600 से अधिक कर्मचारी प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया. जिसमें पश्चिम बंगाल के रंजन तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, आंध्र प्रदेश के शिवाजी वास रेड्डी को राष्ट्रीय महामंत्री, दिल्ली के मनोज कुमार कौशिक को कोषाध्यक्ष व बिहार के प्रेरित कुमार को सहायक महामंत्री निर्वाचित किये गये. उनके निर्वाचन पर बिहार के सभी प्रमंडलों के प्रमंडलीय सचिव व संघ के सदस्यों ने हर्ष जताया. कहा कि वह कर्मियों की समस्याएं राष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहे हैं. अधिवेशन में कर्मचारियों के कार्यों के निबटारे में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई. इसमें नई पेंशन स्कीम को हटाकर 2004 से पहले दी जा रही पुरानी स्कीम को पुनः लागू किए जाने, नियमित हो चुके लिंक व कनेक्टिविटी की समस्याओं, पुराने हो चुके कंप्यूटर एवं अन्य हार्डवेयर को बदले जाने, जर्जर भवन में चल रहे डाकघर को नए भवनों में शिफ्ट करने, कार्यस्थलों पर शौचालय, पीने का पानी सहित अन्य सुविधाओं को मुहैया करने, काल्पनिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव दिए जाने, कुछ डाक पदाधिकारी द्वारा ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों को जानबूझकर प्रताड़ित किए जाने आदि पर चर्चा की गयी. इसके बाद समस्याओं का मेमोरेंडम डाक महानिदेशक के साथ ही डाक विभाग के सचिव को समर्पित करने का निर्णय लिया. सम्मेलन के अंत में नये सत्र के लिए चुनाव हुआ. इस अधिवेशन में मुजफ्फरपुर से 8 प्रतिनिधि शामिल हुए, बिहार के सर्कल सचिव प्रेरित कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष साकेत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रमंडलीय सचिव कुंदन कुमार, सहायक सचिव प्रशांत कुमार के अतिरिक्त सरोज कुमार व प्रियव्रत ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है