19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:50 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

वृन्दावन घूमने आई लड़की अचानक लापता, पूर्णिया से बरामद, तीन बच्चों के पिता पर भगाने का आरोप

Advertisement

एक युवती अपने मां के साथ वृंदावन धाम पूजा करने गयी थी. जहां से वो एकाएक लापता हो गयी. गुमशुदगी की रिपोर्ट पर युवती की खोजबीन के दौरान मो जलील की सास ने लापता युवती के परिजनों को फोन पर जानकारी देते हुए युवती के अररिया में होने की बात कही.

Audio Book

ऑडियो सुनें

यूपी के गाजियाबाद नगर निवासी एक युवती को अररिया नगर थाना क्षेत्र निवासी तीन बच्चों के पिता द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लाने का मामला सामने आया है. इधर युवती की बरामदगी भी जालसाज युवक की पहली पत्नी नरगिस की मां की बदौलत हो पाया. उनके द्वारा गाजियाबाद से भगा कर लायी गयी युवती के परिजनों को युवती को प्रताड़ित किये जाने की सूचना दी गयी. इसके बाद यूपी पुलिस ने अररिया पुलिस व विहिप (विश्व हिंदू परिषद) नेताओं ने अररिया में आरएसएस के स्वयं सेवक व भाजपा नेता अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद को सूचना देकर मदद मांगी.

- Advertisement -

इसके बाद किमी आनंद के नेतृत्व में देर रात अररिया पुलिस ने युवती की बरामदगी पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र से की. हालांकि आरोपित युवक मो फिरोज उर्फ अमन की पहली पत्नी की पूर्णिया के कसबा निवासी मां ने जब ने युवती के परिजनों को फोन कर जानकारी दी तो इन लोगों को युवती की गुमशुदगी का पता चल सका. सूचना मिलने के बाद युवती की मां गाजियाबाद यूपी से एक जनप्रतिनिधि के साथ अररिया नगर थाना पहुंची, लेकिन अररिया पुलिस वृंदावन पुलिस का इंतजार कर रही है, जिसके सुपूर्द युवती को किया जायेगा.

मां के साथ वृंदावन आयी थी घूमने, वहीं से हो गयी लापता

नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि यूपी निवासी युवती अपने मां के साथ वृंदावन धाम पूजा करने गयी थी. इसी दौरान वृंदावन धाम स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर से यूपी के गाजियाबाद नगर निवासी 22 वर्षीय युवती एकाएक लापता हो गयी. इसके बाद युवती के परिजनों ने अपने मथुरा जिला के स्थानीय थाना वृंदावन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसके बाद वृंदावन पुलिस युवती की खोजबीन कर रही थी, लेकिन युवती का अता-पता नहीं चल सका. इसी दौरान गाजियाबाद में मजदूरी कर रहे अररिया नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर नेंगड़ा चौक इस्लामपुर वार्ड संख्या 09 निवासी मो फिरोज उर्फ अमन पिता मो जलील की सास ने लापता युवती के परिजनों को फोन पर जानकारी देते हुए युवती के अररिया में होने की बात कही.

गाजियाबाद निवासी युवती को एक कमरे में बंद कर किया जा रहा था प्रताड़ित

आरोपित युवक मो फिरोज जो गाजियाबाद में मजदूरी करता था, अपनी मां के साथ वृंदावन धाम पूजा करने गयी युवती को किसी तरह से बहला-फुसलाकर अपने साथ 24 फरवरी 2024 को अररिया अपने घर ले आया. जहां पहले से तीन बच्चों के पिता मो फिरोज की पत्नी नरगिस को यह सारी बातें नागवार गुजरी व अपने पति का विरोध किया. वहीं अपने ससुराल पक्ष के परिजनों के साथ मिलकर यूपी निवासी युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे प्रताड़ित करती रही. इधर मो फिरोज के चार भाइयों में शामिल सलीम, इजराइल, इसराइल, आलम व उसका भतीजा नौशाद के साथ मिलकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया व युवती के ऊपर जोर जबरदस्ती जुल्म करना शुरू किया.

आरोप है कि यातना देते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. इतने में नरगिस की मां को सारी बातों की भनक लगी व उन्हें यह भी मालूम चला कि उक्त युवती से उसका दामाद शादी करने वाला है. इसके बाद वह अपने बेटी नरगिस की ससुराल आकर कमरे में बंद यूपी निवासी युवती से मिली. युवती ने आपबीती सुनायी व परिवारवालों को खबर करने को कहा. इसके बाद नरगिस की मां ने युवती से उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लिया व चुपके से युवती के परिजनों को सारी जानकारी बता दी. इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के स्वयंसेवकों के मिलते ही वे युवती की बरामदगी के प्रयास में जुट गये.

यूपी पुलिस ने अररिया एसपी अमित रंजन को सारी जानकारी दी. इधर यूपी विहिप व आरएसएस के स्वयंसेवक ने अररिया आरएसएस के स्वयंसेवक व आरएसएस से संपर्क स्थापित किया. सारी घटना की जानकारी आरएसएस के स्वयंसेवक सह अररिया भाजपा नेता अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद को मिली. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने की बातें कही. इसके बाद किमी आनंद दिल्ली से अररिया पहुंचे व एसपी से मिलकर सारी बातों से उन्हें अवगत कराया.

एसपी अमित रंजन ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष के साथ एक टीम गठित किया व मो फिरोज के घर पर छापामारी अभियान चलाया, लेकिन आरोपित युवक मो फिरोज को इसकी भनक किसी तरह से लग गयी और उसने यूपी निवासी युवती के ठिकाने को बदल दिया.

शनिवार की सारी रात पुलिस की बढ़ती तपिश पर गठित टीम को जानकारी मिली की युवती को पूर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र के किसी गांव में छिपाया गया है. इसके बाद एसपी के दिशा निर्देश पर गठित टीम द्वारा शनिवार की देर रात्रि तक छापामारी अभियान चलाकर सरसी थाना क्षेत्र से युवती की सकुशल बरामदगी की गयी व उसे नगर थाना लाया गया. जहां रविवार की सुबह में युवती की मां, गाजियाबाद के जिला परिषद सदस्य व अन्य परिजन पहले से युवती के साथ मौजूद थे. युवती की बरामदगी पर यूपी पुलिस को अररिया नगर थाना पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है. यूपी पुलिस सोमवार के दोपहर बाद 03 बजे तक अररिया पहुंचेगी.

यूपी पुलिस के सुपूर्द किया जायेगा

यूपी पुलिस को युवती की बरामदगी की सूचना दे दी गयी है. युवती के गुमशुदगी का मामला यूपी के वृंदावन में दर्ज करायी गयी है. अब अग्रेतर कार्रवाई भी यूपी पुलिस के द्वारा ही की जायेगी. युवती की कुशल बरामदगी को लेकर लगातार टीम काम कर रही थी, राहत की सांस मिली है. जहां भी यूपी पुलिस को जरूरत होगी वहां मदद किया जायेगा.

मनीष कुमार रजक, नगर थाना अध्यक्ष अररिया.  

युवतियों को प्रेम जाल में फांस कर करते हैं शारीरिक शोषण

यह सारा मामला पूर्णरूपेण लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. यहां के लोग बाहर जाकर वहां के भोली-भाली युवतियों को अपने जाल में फंसाते हैं. इसके बाद स्वयं को हिंदू बताकर युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर यहां लाते हैं व उनका शारीरिक शोषण करते हैं. ऐसे मामले को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मांग की है कि यूपी के तर्ज पर बिहार में भी एक सख्त कानून बनाया जाये. जिससे लव जिहाद से जुड़े मामले में आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके.

अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद, भाजपा नेता सह आरएसएस स्वयंसेवक, अररिया


ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें