24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:33 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

तालीम से खुलते हैं तरक्की के दरवाजे: जाकिर अनवर

Advertisement

बच्चों को दें आधुनिक व तकनीकी शिक्षा

Audio Book

ऑडियो सुनें

मदरसा मजहरूल उलूम कस्टोली पेक्टोला में हुआ जलसा का आयोजन फोटो-1-जलसा को संबोधित करते पूर्व विधायक जाकिर अनवर. प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के पैकटोला पंचायत स्थित मदरसा मजहरूल उलूम यतीम खाना कसटोली अररिया में दावती ,तब्लीगी व तामिरी एक दिवसीय अज़ीमुश शान जलसा का आयोजन किया गया. जलसा की सदारत मौलाना मोफ़ीज़ुर रहमान अलरियाजी ने की. मौके पर डॉ सैयद मेराज रब्बानी मदनी का खिताब हुआ. इसके अलावा मौलाना सिराजुल इस्लाम,नूरूल इस्लाम रहीमी,मौलाना अबुदर्दा अशरी,मौलाना मंसूर आलम नदवी, मौलाना मजहरूल हक,मौलाना उमर फारूक और मदीन अख्तर ने इसलाहे माशरा व तालीमी बेदारी पर अपनी तकरीर पेश की. जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि शेर शाह वादी समुदाय के लोग निश्चित रूप से मेहनती हैं. खेत का सीना चिर कर फसल उगाते हैं. पूरे देश में आपकी पहचान मेहनती लोगों में होती है, जाकिर अनवर ने कहा आज समाज में फैली बुराइयों खास कर दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल श्रम, नशा मुक्त समाज व तालीम व तरबियत के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि तालीम विकास की कुंजी है. इसी से विकास के सभी दरवाजे खुलते हैं. इसलिए अपने बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ साथ आधुनिक व तकनीकी शिक्षा भी देने का काम करें. इस मौके पर भोला शंकर तिवारी ,रघुनाथ शर्मा ,अनवर राज ,शम्स मुर्शीद बबलू ,रहमत अली,चंगेज अंसारी, अकबर अली सहित अन्य थे. इससे पूर्व बारीघाट मदरसा में भी विधायक ने जन सभा को संबोधित किया. ———————————– पैक्स में समय पर धान खरीद से किसानों में खुशी केसर्रा पैक्स में धान की खरीद का शुभारंभ 2320 रुपये की दर से किसानों से खरीदी गयी धान फोटो-2- जोकीहाट के केसर्रा पैक्स में धान खरीदते पैक्स चैयरमेन. प्रतिनिधि, जोकीहाट डीएम अनिल कुमार व डीसीओ श्रीराम जी राय के निर्देश पर प्रखंड के केसर्रा पंचायत में धान खरीद के पहले दिन शुक्रवार को किसानों से धान खरीद का शुभारंभ किया. पैक्स अध्यक्ष भोला साह ने बताया कि केसर्रा पैक्स के दो किसानों से पहले दिन धान खरीद की गयी. किसानों में मो कासिम, ग्राम खुट्टी खरैया, जागेश्वर दास घर धर्मेश्वरगछ केसर्रा शामिल हैं. दोनों किसानों से करीब 80 क्विंटल धान खरीदने की बात पैक्स अध्यक्ष ने कही. उन्होंने बताया कि कासिम से 45 क्विंटल व जागेश्वर दास से 35 क्विंटल धान खरीदी गयी. धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये की दर से प्रति क्विंटल खरीदी गयी. किसानों के खाते में जल्द ही आरटीजीएस के माध्यम से राशि क्रेडिट होगा. मालूम हो कि बिहार सरकार के निर्देश पर एक नवंबर से पंद्रह फरवरी तक पैक्सों में धान खरीद होगी. जिसमें पंचायत के सभी किसानों की धान खरीद की जायेगी. कासिम ने बताया कि अगेता धान की कटाई अक्तूबर महीने में हो जाती है. जिससे किसानों को रबी फसल की बोआई में सुविधा होती है. गेहूं, मक्का, खाद ,बीज खरीदने में अधिक पैसे की जरूरत होती है जो धान बेचकर अधिकतर किसान खाद बीज खरीदते हैं. इस मौके पर पैक्स के अन्य सदस्य व किसान उपस्थित थे. इस बार धान खरीद समय से होने से किसानों को कम मूल्य में खुदरा व्यापारियों के पास धान नहीं बेचना पड़ेगा.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें