डीएम से खाद की कालाबाजारी को लेकर की शिकायत

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी ने लगाये कई आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:43 PM
an image

6 b-प्रतिनिधि, अररिया भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी इं राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने डीएम से खाद की कालाबाजारी को लेकर शिकायत की है. मामले को लेकर उन्होंने डीएम को एक पत्र देकर नरपतगंज व भरगामा प्रखंड में खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया व डीएपी की कृत्रिम किल्लत दिखाकर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. डीएम को सौंपे गये पत्र में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी इं राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने कहा है कि नरपतगंज व भरगामा प्रखंड में गरीब किसान गेहूं व मकई के पटवन के बाद यूरिया व डीएपी कालाबाजारी से खरीददारी करने को विवश है. जबकि रासायनिक खाद की किल्लत नहीं है. किसान चिंतित व परेशान हैं. नरपतगंज के खाद विक्रेताओं द्वारा 266 रुपये का यूरिया साढ़े चार सौ से पांच सौ रुपये तक से कालाबाजारी में बिक्री करने की बात करते हुए दोषी विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की. किसान नेता ने कृषि विभाग के अधिकारी पर शिकायत की बावजूद किसी तरह का एक्शन नहीं लेने का भी आरोप लगाया गया है. फलस्वरूप किसान रासायनिक खाद के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version