शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

डीएम व एसपी करते रहे केंद्रों का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:37 PM
an image

परीक्षा के आयोजन को लेकर जिले में बनाये गये थे 21 परीक्षा केंद्र 16- प्रतिनिधि, अररिया बिहार लोक सेवा आयोग आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को जिले में बनाये गये सभी 21 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में 16 व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में पांच केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 प्रभावी था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को सघन जांच से गुजरना पड़ा. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. परीक्षा अपने निर्धारित समय 12 मध्याह्न से 02 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी. बीपीएससी की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4896 परीक्षार्थी शामिल हुए. शेष 3036 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये् जिले में बनाये गये सभी 21 केंद्रों पर कुल 7932 अभ्यथिर्यों को शामिल होना था. इसमें कुल 4896 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा परीक्षा के दौरान लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया गया. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी सह गश्तीदल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, जिला कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य संबंद्ध अधिकारी व कर्मी मुस्तैदी के साथ परीक्षा के सफल संचालन में अपना सक्रिय दिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version