हाइवा की टक्कर से बाइक सवार घायल

प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:45 PM
an image

48- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर व हरिपुर के बीच भालपट्टी के समीप बुधवार को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि उक्त बाइक पर सवार एक महिला आंशिक रूप से घायल है. घटना के बाद उक्त मार्ग से जा रहे यात्री व स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ सरबजीत निरंजन सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार की हालत नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल बाइक 45 वर्षीय नागों ऋषिदेव पिता शिवम ऋषिदेव पुलहा चकरदहा वार्ड संख्या 12 नरपतगंज निवासी बताया जाता है. जबकि आंशिक रूप से घायल बाइक सवार महिला 42 वर्षीय रिंकू देवी पति नागो ऋषिदेव है. दंपति एक बाइक पर सवार हो कर अपने घर से लक्ष्मीपुर अपनी पुत्री के घर जा रही थी. फारबिसगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ठोकर मार कर भाग रहें हाइवा ट्रक को पकड़ते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version