पांच करोड़ से होगा अररिया काॅलेज का विकास

15 काॅलेजों का किया गया है चयन

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:20 PM
an image

47- प्रतिनिधि, अररिया प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत अररिया कॉलेज अररिया को आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र सरकार से 05 करोड़ रुपये मिलेंगे. पीएम उषा द्वारा बिहार राज्य के15 महाविद्यालयों का चयन आधारभूत संरचना के विकास के लिए किया गया है. जिसमें पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबद्ध रखने वाला अररिया कॉलेज एकमात्र है, जिसका चयन किया गया है. आधारभूत संरचना का विकास करने के चयन होने पर प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब कॉलेज में वर्ग कक्षा, छात्र कॉमन रूम व प्रयोगशाला रूम का अभाव नहीं होगा. पीएम उषा के तहत आधारभूत संरचना विकास के चयन होने पर पीएम उषा के नोडल डॉ अमरीश कुमार श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया व कहा कि उनके अथक प्रयास से कॉलेज को यह सफलता मिली है. क्योंकि ससमय सभी तरह के कागजात व जानकारी संबंधित विभाग को उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version