21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:54 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पीएम मोदी बिहार को देंगे 1005 करोड़ की सौगात, बदलेगी इन 12 स्टेशनों की सूरत, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Advertisement

अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर सहित रेल मंडल के स्टेशनों को विकसित किया जाना है. छह अगस्त को पीएम वर्चुअल मोड में शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यात्री सुविधा का ध्यान रखा गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत समस्तीपुर रेलवे मंडल के 12 स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. इस योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकार दिया जायेगा. यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. ई योजना पर लघबहग 1005 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को वर्चुअल मोड में दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके लिए मंडल प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.

- Advertisement -

इन सुविधाओं का होगा विकास

स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सर्कुलेटिंग एरिया, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन, हाई लेवल प्लेटफाॅर्म, प्लेटफाॅर्म सतह, मुख्य द्वितीय प्रवेश द्वार, लिफ्ट, आइपीआइएस, एस्केलेटर, संरचना एवं कॉनकोर्स आदि का निर्माण व विकास किया जाना है.

इन स्टेशनों का होगा विकास

समस्तीपुर मंडल के 12 स्टेशन दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, नरकटियागंज, समस्तीपुर, सगौली, सलौना, बनमनखी, मधुबनी, सकरी एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का विकास किया जाना है.

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 24.1 करोड़ है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, साइनेज, दूसरी प्रवेश द्वार, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा. isइसके साथ ही स्टेशन का पुराना भवन भी पाँच मंजिला भवन में तब्दील हो जाएगा.

दरभंगा रेलवे स्टेशन 

दरभंगा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 340.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म सतह, स्टेशन भवन, साइनेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफाॅर्म, आइपीआइएस, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा.

जयनगर रेलवे स्टेशन 

जयनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 17.5 करोड़ रुपये हैं. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, हाइमास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

मधुबनी रेलवे स्टेशन 

मधुबनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 20.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत यहां पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, साइनेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाना है.

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन 

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 242.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म सतह, स्टेशन भवन, साइनेजेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, आइपीआईएस, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं कॉनकोर्स का nनिर्माण किया जाएगा.

सहरसा रेलवे स्टेशन 

सहरसा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 41.0 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म सतह , स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन 

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 29.3 करोड़ रुपये है. इस योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

सुगौली रेलवे स्टेशन 

सुगौली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 23.3 करोड़ रुपये स्वीकृत है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पी पी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

सकरी रेलवे स्टेशन 

सकरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 18.9 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

बनमनखी रेलवे स्टेशन 

बनमनखी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 21.5 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, आइपीआइएस, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

सलौना रेलवे स्टेशन 

सलौना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए स्वीकृत राशि 22.3 करोड़ रुपये है. योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, साइनेजेज, पीपी शेल्टर, हाई लेवल प्लेटफार्म, हाई मास्ट लाइट एवं डिजिटल घड़ी का निर्माण किया जाएगा.

बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन 

ऐतिहासिक होने की वजह से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जा रहा है. इसके लिए स्वीकृत राशि 205.0 करोड़ रुपये है. इस योजना के तहत पैदल उपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफाॅर्म सतह, स्टेशन भवन, साइनेजेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, पीपी शेल्टर, लिफ्ट, हाई लेवल प्लेटफार्म, आइपीआइएस, स्वचालित सीढ़ी, हाइमास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं कॉनकोर्स का निर्माण किया जाएगा.

हवाई अड्डा की तरह दिखेंगे स्टेशन

पीएम मोदी द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मंडल में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस योजना की तैयारी का नेतृत्व डीआरएम विनय श्रीवास्तव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न स्टेशनों के लिए अलग-अलग राशि खर्च की जाएगी. डीआरएम ने बताया कि पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब यह सारे स्टेशन हवाई अड्डा की तरह दिखने लगेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें