Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
PHOTOS: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग
Advertisement
Amit Shah In Bihar: पूर्णिया में अमित शाह की जनभावना रैली हो रही है. पूर्णिया का एतिहासिक रंगभूमि मैदान में अमित शाह को सुनने लोगों की भीड़ उमड़ी है. भाजपा ने रैली की पूरी तैयारी की है. वहीं सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किये गये हैं.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 11
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित जनभावना रैली में भारी तादाद में लोग पहुंचे हैं. लोगों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज दिख रहा है.
- Advertisement -
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 12
अमित शाह के दौरे को ले सुरक्षा कड़ी रखी गयी है. लोगों को सभास्थल के अंदर जाने से पहले कई लेयर जांच से गुजरना पड़ रहा है.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 13
अमित शाह के आगमन से पहले भाजपा के कद्दावर नेता भी इंतजाम दुरुस्त करने में लगे रहे. मंत्री गिररिाज सिंह को मंच के करीब व्यवस्था का जायजा लेते देखा गया.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 14
जनभावना रैली में पहुंचे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे को लगाकर सभास्थल पर पहुंचे हैं.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 15
पूर्णिया की जनभावना रैली में काफी संख्या में लोग जुटे हैं. गृहमंत्री अमित शाह को देखने और सुनने का क्रेज लोगों के अंदर दिख रहा है.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 16
अमित शाह की रैली में शामिल होने युवा से लेकर बुजुर्ग तक पहुंचे हैं.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 17
कार्यक्रम को लेकर बिहार पुलिस के 3 हजार के करीब जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा एक दर्जन थानों की पुलिस को लगातार गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 18
सैन्य हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक करीब 80 ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. लोग हाथों में तिरंगा लेकर सभास्थल पर पहुंच रहे हैं.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 19
अमित शाह की जनभावना रैली में महिलाओं की भी उपस्थिति काफी अधिक देखी गयी है. भाजपा महिला मोर्चा भी कई जिलों से शामिल हुई हैं.
Photos: बिहार में अमित शाह की जनभावना रैली की ताजा तस्वीरें, रंगभूमि मैदान पूर्णिया का देखें रंग 20
भारतीय जनता पार्टी ने कई जिलों से महिला मोर्चा को भी इस रैली में शामिल कराया है.