24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:46 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

AISF का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में शुरू, 20000 छात्रों ने एक साथ उठाई दिनकर विश्वविद्यालय की मांग

Advertisement

बेगूसराय में एक अक्टूबर तक चलने वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को हो गई. पहले दिन छात्रों ने शहर में एक रैली निकाली. इसके बाद एक आम सभा का आयोजन हुआ, जहां कई नेताओं ने लोगों को संबोधित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को शिक्षा बचाओ-देश बचाओ महारैली व मार्च के साथ हुई. सबसे पहले 20 हजार की संख्या में छात्रों का जुलूस जीडी कॉलेज से पटेल चौक, काली स्थान, कचहरी रोड, अंबेडकर चौक, बाईपास, हर हर महादेव चौक होते हुए पुनः जीडी कॉलेज पहुंचा, जहां मार्च महारैली में तब्दील हो गई. मार्च का नेतृत्व संगठन के बिहार राज्य सचिव आमीन हामजा व बेगूसराय जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया. मार्च के उपरांत जीडी कॉलेज में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बैनर्जी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन हुआ.

- Advertisement -
Undefined
Aisf का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में शुरू, 20000 छात्रों ने एक साथ उठाई दिनकर विश्वविद्यालय की मांग 5

शिक्षा और रोजगार विरोधी है केंद्र की सरकार : डी राजा

आमसभा को संबोधित करते हुए यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद डी राजा ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा व रोजगार विरोधी है. प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आयी, भाजपा सरकार लगातार देश के अंदर सरकारी संस्थाओं को बेच कर रोजगार के अवसर को समाप्त कर रहा है. सरकारी संसाधनों को बेच कर यह सरकार पुनः इस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर इस देश को अंबानी और अडानी के हाथों में सौंपने का काम करना चाह रही है. सरकार के प्रत्येक कामों से यह प्रतीत होता है कि सरकार देश के अंदर सार्वजनिक शिक्षा को समाप्त करेगी साथ ही सार्वजनिक रोजगार के अवसर को भी समाप्त कर देंगी. देश के अंदर निजीकरण को बढ़ावा देकर सरकार पुनः यहां के लोगों को गुलाम बनाना चाह रही है. देश के अंदर सभी केंद्रीय व राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थिति खराब कर दी है. हम तमाम एआईएसएफ के छात्रों को सार्वजनिक शिक्षा को बचाना होगा. सबको शिक्षा-सबको काम मिले इसके लिए अपने संघर्षों को और तेज करना होगा.

Undefined
Aisf का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में शुरू, 20000 छात्रों ने एक साथ उठाई दिनकर विश्वविद्यालय की मांग 6

भाजपा सरकार शिक्षक और छात्रों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

महारैली को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे दुनिया के अंदर भारत का शैक्षिक स्तर सदा उम्दा रहा है मगर मोदी राज के अंदर शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है. लगातार शिक्षक और छात्रों के साथ भाजपा की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. देश की अंदर लागू नयी शिक्षा नीति-2020 छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढाने के बदले ह्रास करेगी. छात्रों और देश को नयी शिक्षा नीति पीछे ले जाऐगी. इसे अविलंब खारिज करना होगा और बेहतर वैज्ञानिक शिक्षा को बढ़ावा देने वाला शिक्षा नीति बनाना होगा. जिसमें छात्रों एवं शिक्षाविदों की राय को रखना होगा.

Undefined
Aisf का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में शुरू, 20000 छात्रों ने एक साथ उठाई दिनकर विश्वविद्यालय की मांग 7

देश के अंदर सामान शिक्षा-स्वास्थ्य प्रणाली लागू हो : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग यहां के छात्र कर रहे है लेकिन हमारे मांग पर सरकार कोई संज्ञान नही ले रही है. बेगूसराय के अंदर दिनकर विश्वविद्यालय हमारा संवैधानिक अधिकार है. दिनकर विश्वविद्यालय बनने से छात्रों को उच्च शिक्षा मिलने में काफी आसानी होगी. सरकार को देश के अंदर सामान शिक्षा-स्वास्थ्य प्रणाली लागू करना होगा. देश के अंदर राष्ट्रपति या चपरासी का संतान भी जब एक स्कूल में पढेंगे एक अस्पताल में उसका उपचार होगा तब देश के अंदर शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति सुधरेगी. हम इस महारैली से सरकार से मांग करते हैं कि सरकार सबको शिक्षा और उसके योग्यता के अनुसार काम सुनिश्चित करें. इसके लिए भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना कानून बनाना होगा.

Undefined
Aisf का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में शुरू, 20000 छात्रों ने एक साथ उठाई दिनकर विश्वविद्यालय की मांग 8

4 वर्षीय स्नातक कोर्स छात्रों के हित में नहीं : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा आरएसएस के मानसिकता वाली राज्यपाल ने 4 वर्षीय स्नातक कोर्स को चालू किया है यह छात्र हित में नहीं है. इसे अविलंब वापस लेना होगा और पुनः तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को लागू करना होगा. बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों में छात्र संघ चुनाव कराना होगा. संगठन का यह महारैली व सम्मेलन देश के अंदर शिक्षा व रोजगार को बचाने के लिए मील का पत्थर शामिल होगा.

Also Read: AISF का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन 28 सितंबर से बेगूसराय में, तैयारी को लेकर शुरू हुआ कोष संग्रह अभियान

इन लोगों ने भी महारैली को किया संबोधित

महारैली को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी, सांसद पी संतोष, तेघरा विधायक व सचेतक रामरतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय, पूर्व विधायक अवधेश राय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजय यादव, पूर्व छात्र नेता रामकृष्ण पांडा, एआइवाइएफ के राष्ट्रीय महासचिव आर तिरमिलैय, संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केशरी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत यादव, राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, राज्य उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, सुधीर कुमार,राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार, सुशील उमाराज, शमा परवीन, अप्सरा कुमारी, पल्ल्वी आदि ने संबोधित किया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें