13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 02:43 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

AIMIM नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का खुलासा, सीवान में जेल से रची गई थी मर्डर की साजिश

Advertisement

सीवान में एआईएमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल को शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने पेट में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के संयोजक आरिफ जमाल की हत्या सहित शहर में दो स्थानों पर फायरिंग की घटना का सोमवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार, कारतूस व चरस के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में असावं थाना क्षेत्र करमौल निवासी उदयनाथ मिश्र का पुत्र राजन मिश्र उर्फ अर्चित मिश्र व एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव का पुत्र रोहित यादव उर्फ लाडला है. इन दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर के उमेश पाठक के मकान से की गयी है.

- Advertisement -

एसआईटी का गठन कर की गई कार्रवाई

एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला स्थित उमेश पाठक के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति के रुके होने की सूचना मिली. इसके बाद एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई की गयी, जिसके बाद यह सफलता मिली. ये दोनों जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में है और फरार चल रहे थे. इन दोनों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक किलोग्राम चरस, दो मोबाइल व 1660 रुपये नकदी बरामद किया गया है.

Undefined
Aimim नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का खुलासा, सीवान में जेल से रची गई थी मर्डर की साजिश 2

दो स्थानों पर फायरिंग में भी हैं दोनों आरोपी

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी राजन मिश्र उर्फ अर्चित मिश्रा व रोहित यादव उर्फ लाडला ने पुलिस को बताया कि अपने अन्य साथियों के सहयोग से अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए 19 दिसंबर की शाम शहर के बबुनिया रोड स्थित सीवान ग्लास हाउस व 22 दिसंबर की देर शाम एमएम कॉलोनी स्थित रफी अहमद के मकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

अपराधियों ने स्वीकारी हत्या की बात

एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने 23 दिसंबर की देर शाम हुसैनगंज थानान्तर्गत कुतुब छपरा स्थित चाउमिंग दुकान पर एमआइएम जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या करने की बात को भी स्वीकार किया है. आरिफ जमाल की हत्या जेल में बंद कुख्यात रिशु पांडेय के इशारे पर की गई है. साथ ही गोलीबारी कि दो घटनाओं को भी उसके कहने पर ही अंजाम दिया गया.

भाजपा नेता की हत्या के आरोप में जेल में बंद है कुख्यात

एसपी ने बताया कि भाजपा नेता शिवाजी पांडेय की हत्याकांड में कुख्यात रिशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, एमआइएम जिलाध्यक्ष से रिशु की कोई दुश्मनी थी या सुपारी पर इस घटना को अंजाम दिलाया गया है. यह बात तो उससे पूछताछ से पता चलेगा.

दोनों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी राजन और रोहित का आपराधिक इतिहास रहा है. राजन पर हुसैनगंज व नगर थाना में हत्या के प्रयास, लूट,आर्म्स एक्ट, चोरी सहित गंभीर मामलों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज है. वहीं रोहित पर भी हुसैनगंज, नगर, सिसवन सहित अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. दोनों जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार है.

टीम में यह रहे शामिल

एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में टीम को यह सफलता मिली है. उसमें नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, एसआइटी प्रभारी रणधीर कुमार आदि शामिल रहे.

Also Read: बिहार: सीवान में ओवैसी की पार्टी AIMIM के जिलाध्यक्ष की हत्या, आरिफ जमाल को गोली मारकर भागे बदमाश

मृत आरिफ के स्वजन से मिले जाप नेता पप्पु यादव

इधर, एआईएमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल के घर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ख की घड़ी में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं मृतक के तीनों छोटे पुत्रों को दो महीने के अंदर किसी भी निजी स्कूल में पांचवीं तक अपने खर्च से पढ़ाने का आश्वासन दिया. वहीं मृतक की पत्नी नासरीन अंजूम को 25 हज़ार रुपए नकद का आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों को स्पीडी ट्रायल कर अविलंब फांसी दी जानी चाहिए.

Also Read: बिहार में बर्थडे के दिन छात्र की हत्या, कोचिंग जाते समय अपराधियों में मारी चार गोलियां

शनिवार को मारी गई थी गोली

बता दें कि थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा टोला दातानगर तकिया निवासी एआईएमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल को शनिवार के रात्रि बाइक सवार अपराधियों ने पेट में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. रविवार को उनके पार्थिव शरीर को गांव के कब्रिस्तान में हज़ारों समर्थकों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें