7th Pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक दिन बाद एक अच्छी खबर आने वाली है. जो सूचना आ रही है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता ((Dearness allowance)) बढ़ा दिया है. कैबिनेट से भी इसकी मंजूरी मिल गई है.अब केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जायेगा. बढ़ा हुआ पैसा मार्च की सैलरी के साथ ही अदा किया जाएगा. Dearness allowance बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में छप्परफाड़ इजाफा हो जायेगा. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के जहन में जो दो दिनों से सवाल उठ रहे थे महंगाई भत्ता कब आएगा? कब कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी ? और किस दिन से सैलरी में क्रेडिट होना शुरू होगा? इन सभी सवालों का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया.
![केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा 4% महंगाई भत्ता, Da Hike को कैबिनेट की मंजूरी, अब 42% मिलेगा डियरनेस अलाउंस 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/052416e0-52b3-4336-ac8d-64980e455adc/WhatsApp_Image_2023_02_27_at_14_24_15.jpeg)
पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक मे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता ( DA) को 4% बढाने का फैसला लिया गया. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते की बढी हुई दरें लागू होंगी. इसका लाभ कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनधारियों को भी मिलेगा. इससे सरकार पर हर साल 12815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पडेगा. केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ने पर अब उनका महंगाई भत्ता 42% पहुंच जाएगा. फिलहाल उन्हें 38% की दर से भुगतान हो रहा है. महंगाई भत्ते (Mehngai bhatta) में 4% का इजाफा होने पर 7th pay commission के तहत महंगाई के चार्ट को देखें तो जुलाई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक इंडेक्स में 2.6 अंक की तेजी आई है.इसमें कुल महंगाई भत्ते में 4.40% की बढ़ोतरी हुई है.ऐसे में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% होगा है. दिसंबर 2022 में CPI-IW इंडेक्स 0.2 अंक घटकर 132.3 अंक पर रहा था.
![केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा 4% महंगाई भत्ता, Da Hike को कैबिनेट की मंजूरी, अब 42% मिलेगा डियरनेस अलाउंस 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/a6df3b0a-d3ba-413c-add7-bfa189e2ea6f/WhatsApp_Image_2023_02_27_at_14_32_02.jpeg)