22.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:16 pm
22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में आंधी पानी से अब तक 30 की मौत, गोपालगंज में 177 पोल, 85 ट्रांसफॉर्मर व हजार पेड़ गिरे

Advertisement

तूफान से गोपालगंज जिले में भारी तबाही हुई है. इस जिले में तेज आंधी के कारण 177 पोल व 85 ट्रांसफॉर्मर गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप रही. जिले में करीब एक हजार से अधिक पेड़ गिर गये. कुचायकोट में पेट्रोल पंप उखड़ गया. कोर्ट परिसर में पानी टंकी गिर गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. गुरुवार (19 मई )को दोपहर में जबरदस्त तपिश और वायुमंडल में बढ़ी हुई नमी के संयोग से पश्चिम में गोपालगंज से पूर्व में कटिहार तक जबरदस्त आंधी चली. आंधी के साथ-साथ कई जगहों पर बारिश भी हुई. तूफान से गोपालगंज जिले में भारी तबाही हुई है. इस जिले में तेज आंधी के कारण 177 पोल व 85 ट्रांसफॉर्मर गिरने से बिजली की आपूर्ति ठप रही. जिले में करीब एक हजार से अधिक पेड़ गिर गये. कुचायकोट में पेट्रोल पंप उखड़ गया. कोर्ट परिसर में पानी टंकी गिर गया.

मुंगेर व खगड़िया में ट्रेन सेवा बाधित

मुंगेर और खगड़िया में ट्रेन सेवा बाधित हुई. अकबरनगर के पास ओवर हेड वायर पर पेड़ गिरने से जमालपुर और भागलपुर के बीच कई ट्रेनें फंसी रहीं. इनमें रामपुरहाट-गया पैसेंजर कल्याणपुर में, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुल्तानगंज में और डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस रतनपुर स्टेशन पर फंसी रही. वहीं, खगड़िया स्टेशन पर मालगाड़ी के ऊपर बिजली के तार गिर जाने के कारण कटिहार बरौनी रेलखंड पर ट्रेन सेवा घंटों बाधित रहा. गुवाहाटी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पसराहा स्टेशन पर रुकी रही. कई अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर रखा गया.

कहां-क्या हुआ

  • पटना : गांधी सेतु पर कंटेनर पलटा, रामगुलाम चौक पर पेड़ गिरने से चार कार क्षतिग्रस्त, कोतवाली थाने की पार्किंग की छत गिरी, बीएसएनएल की सेवा ठप

  • मनेर : सोन व गंगा नदी में बालू लदी छह नावें डूबीं, करीब 70 मजदूर तैरकर बाहर निकले, एनएच-30 पर कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन घंटों बाधित.

  • जहानाबाद : काको ब्लॉक के पास एनएच-110 पर पेड़ गिरने से एक घंटे तक आवागमन रहा बाधित.

  • नालंदा : पेड़ गिरने से बिजली के 60 पोल टूट गये. एकंगरसराय में 33 केवीए लाइन में आयी खराबी.

  • सारण : इसुआपुर में 33 हजार और 11 हजार केवी के पोल गिरने से छपरा-सत्तरघाट सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी.

अब तक 30 लोगों की मौत

आंधी के दौरान पेड़ गिरने व ठनके से राज्य भर में अब तक 30 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग ने नौ लोगों के ही मरने की पुष्टि की है. कई जगह बिजली के पोल- ट्रांसफॉर्मर और पेड़ उखड़ गये और बिजली आपूर्ति व ट्रेन सेवा ठप हो गयी. आम व लीची को भारी नुकसान पहुंचा है. इधर, पटना के पालीगंज में ओलावृष्टि भी हुई. अगले चार दिन भी पूरे बिहार में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है.

आसमान में दिखा धूल का बवंडर

इस आंधी-पानी (थंडर स्टोर्म ) की विशेष दशा के लिए बिहार से गुजर रही दो-दो ट्रफलाइन के चलते बने कम दबाव ने प्रेरक का काम किया. इस तरह 200 किमी की चौड़ाई का दायरा लेकर चली इस आंधी ने एक मौसमी चक्र बना लिया. यह थंडर स्टोर्म 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 450 किमी तक चला. इससे दिन में अंधेरा-सा छा गया. गंगा के मैदानी इलाकों में धूल का बवंडर आसमान में काफी घना और ऊंचाई तक देखा गया.

कहां कितने की मौत

जिला मौत

  • भागलपुर 06

  • मुजफ्फरपुर 05

  • लखीसराय 03

  • मुंगेर 02

  • सारण 02

  • खगड़िया 03

  • गोपालगंज 01

  • बेगूसराय 01

  • नालंदा 01

  • जमुई 01

  • पूर्णिया 01

  • बांका 01

  • जहानाबाद 01

  • दरभंगा 01

  • कटिहार 01

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें