टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर एक बार फिरा चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अक्सर अपनी तस्वीरों और डांस वीडियोज की वजह से चर्चा में रहने वाली धनश्री इस बार अपने जबाव के कारण सोशल मीडिया पर छायी हुईं हैं. धनश्री वर्मा 16 जून के दिन अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से लिए सवाल-जबाव का एक सत्र रखा जिसमें उन्होंने कई सवालों के जबाव दिए. वहीं धौनी और विराट कोहली से जुड़े एक सवाल के जबाव से उनकी खूब वाहवाही हो रही है.
![फैन ने चहल के वाइफ से पूछा Dhoni और कप्तान कोहली के बारे में सवाल, धनश्री ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/020c5965-9b69-4876-a0d3-dbd464576634/Dhanashree_Dhoni_Story.jpg)
बता दें कि धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के एक सेशन में फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल किए. उनके जिंदगी से जुड़ी चीजों से लेकर उनका फेवरट क्रिकेटर तक और उन्होंने से बड़ी बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए. वहीं एक फैंस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी से जुड़ा एक सवाल धनश्री से पूछा तो उनका जवाब शानदार था. फैन ने धनश्री से पूछा कि माही सर के बारे में बताएं, तो धनश्री ने कहा- लेजेंड, उनका को रिप्लेसमेंट नहीं है, वो काफी विनम्र हैं और कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है. फैंस धनश्री के इस जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं.
धनश्री ने कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में दिल जीत लेने वाली बात तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान कोहली के बारे में भी उन्होंने अपनी राय रखी. जब फैन ने विराट कोहली के बारे में पूछा तो धनश्री ने कहा कि वह अच्छे सेंश ऑफ ह्यूमर वाले इनसान हैं और उनके साथ बिताया गया समय काफी शानदार रहता है. इसके साथ ही धनश्री ने कई और सवाल के जवाब दिए. जब फैन ने सउनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा तो उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह चहल के साथ नजर आ रही है, जिससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर उनके पति चहल ही हैं.