World Test Championship 2023 India: भारतीय टीम ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से शिकस्त दी. भारत ने इस रोमांचक जीत के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में नंबर 3 स्थान पर पहुंच गया था और पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद नंबर 2 पर पहुंच गया. वहीं अब ढाका में एक और जीत के साथ भारत ने अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में तीन विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. वहीं बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने दूसरे स्थान की स्थिती और भी मजबूत किया. टीम इंडिया का जीत-प्रतिशत 55.77 से 58.93 तक सुधरा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया तालिका में शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका (54.55%) और श्रीलंका (53.33%) भारत के ठीक पीछे क्रमश: नंबर 3 और 4 पर हैं.
![Wtc 2023 Points Table: भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/83325b9b-404f-4ab9-8446-a1ee678553fc/test_point_table.jpg)
भारत ने 45/4 के स्कोर पर चौथे दिन का खेल शुरू किया, तब टीम को जीत के लिए 100 और रनों की जरूरत थी. लेकिन, दिन की शुरुआत में ही भारत को तीन झटके लगे. पहले बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन ने जयदेव उनादकट को 13 रन पर आउट किया. इसके बाद टीम ने दो और विकेट तेजी से गंवाये. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने लगातार दो ओवरों में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का शिकार किया. पंत को 9 रन पर एलबीडब्लू आउट हुए, जबकि अक्षर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सावधानी से बल्लेबाजी की और 71 रनों की साझेदारी कर भारत को हारी हुई बाजी में जीत दिलायी. इस जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की.
Also Read: IND vs BAN Test: अश्विन और अय्यर ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में भारत ने मारी बाजी