17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:45 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

World Cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं ‘वन मैन आर्मी’

Advertisement

रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मुश्किल से उबारा विराट कोहली कई बार ऐसा कर चुके हैं, चलिए जानते हैं उनके टॉप-10 पारियों के बारे में

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 11

10. 76*(101) vs SA, ओवल, लंदन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी,2017 के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 193 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते वक्त रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाड़ा और मॉरकेल पिच पर आग उगल रहे थे, वह विराट को लगातार आउट्साइड ऑफ में गेंद फेक रहे थे , जोकि विराट का कमजोर इलाका है, विराट हमेशा इन गेंदों पर आउट हो जाते हैं, परंतु विराट चतुराई और दृढ़ निष्ठा के साथ ग्राउन्ड पर डटे रहे और 76* रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था और इसके साथ भारत को जीत दिलाई.

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 12

9. 82*(51) vs Aus, मोहाली  

ये t20 मैच पंजाब के मोहाली ग्राउंड में खेल गया था. इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती, इस लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवेरों में 161 रन का लक्ष्य दिया था, भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और शिखर धवन और ने पावरप्ले में ही अपना विकेट खो दिया,पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर केवल 37 था, यहां से विराट ने पूरे इनिंग्स को पकड़ कर रखा और नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को 5 गेंद रहते जीत दिलाई.

Also Read: World Cup: पुरुष हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी हैं किंग कोहली के फैन, हरमनप्रीत ने MS DHONI को लेकर दिया बड़ा बयान
Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 13

8. 254*(336) vs Sa, पुणे

विराट कोहली और उनके फैंस के लिए ये सबसे यादगार इनिंग्स में से एक है, क्योंकि यह विराट का सबसे उच्चतम स्कोर है, विराट ने 336 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 254 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत ने यह मुकाबला पारी और 137 रनों से जीता था.

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 14

7. 121(125) vs Nz, मुंबई

यह मैच अक्टूबर के महीने में वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, भारत के इनिंग की शुरुआत रोहित और धवन ने की मगर दोनों ही पांचवें ओवर तक आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए, उसके बाद विराट ने दिनेश कार्तिक के साथ पारी को संभाला और 125 गेंदों पर 121 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 280 रन का लक्ष्य दिया था.

Also Read: World Cup: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले हेड-टू-हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 15

6. 169(272) vs Aus, मेलबर्न

ये इनिंग विराट ने 2014 के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेला था, जब भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से पीछे था, लेकिन विराट का मनोबल जरा भी नहीं टूटा और उन्होंने एमसीजी में जॉनसन, हैरिस, हेज़लवुड और वॉटसन के खिलाफ 169 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें 18 चौके शामिल थे. रहाणे के साथ 262 रन की साझेदारी की और भारत को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंच गया.

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 16

5. 183(148) vs Pak, मीरपुर

2012 के एशिया कप में खेली गई ये इनिंग पाकिस्तान के खिलाफ आई, जब पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 330 रन का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए ओपनिंग करते हुए गंभीर शून्य पर आउट हो गए थे, उसके बाद विराट ने सचिन के साथ पारी को जमाया और 183 रनों की पारी खेली जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था.

Also Read: World Cup: शतक से चूके केएल राहुल तो भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें क्या है पूरा मामला
Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 17

4. 149(225) vs Eng, बर्मिंघम

2014 में अपने पहले दौरे पर इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी के सामने बुरी तरह विफल होने के बाद, आलोचक विराट के खेल पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे थे, परंतु विराट ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में 225 गेंदों में 149 रनों की पारी खेलकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया था, इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि भारत एक करीबी मैच और सीरीज हार गया, लेकिन विराट ने 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 593 रन बनाए.

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 18

3. 100*(52) vs Aus, जयपुर

यह इनिंग विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेली थी, जब ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर था. वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर भारत को 360 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 43वे ओवर में ही हासिल कर लिया था. इस मैच में विराट ने मात्र 52 गेंदों में 100 रन जड़े, जिससे वह भारत के सबसे काम गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, और ये रिकार्ड आज भी कायम है. विराट के इस पारी में कुल 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 19

2. 85(116) vs Aus, चेन्नई

2023 के चल रहे वनडे विश्व कप में भारत के पहले मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को 200 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने अपने 3 बल्लेबाज पारी के दूसरे ओवर में ही खो दिए, इसके बाद विराट फिर भारत के लिए संकटमोचक बनकर क्रीच पर आए और के.एल राहुल के साथ 165 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत की ओर ले गए. विराट ने 116 गेंदों में 85 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया दिया था. खास बात यह है की विराट ने इस पारी में केवल 6 चौके लगाए और एक भी छक्का नहीं मारा.

Undefined
World cup: जानें, किंग कोहली के टॉप 10 इनिंग्स के बारे में, फैंस क्यों कहते हैं 'वन मैन आर्मी' 20

1. 82*(53) vs Pak, मेलबर्न

2022 के t20 विश्व कप में खेली गई इस इनिंग को t20i का सर्वश्रेष्ठ पारी मन जाता है, कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक समय ऐसा आया जब भारत का स्कोर 31/4 था, परंतु विराट ने हार नहीं मानी और दूसरे छोर से डटे रहे, हार्दिक के साथ 100 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की, विराट ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. विराट के बदौलत भारत यह मैच चार विकेट से जीता था.

रिपोर्ट: शुभम राय

Also Read: World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें