![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9a4d9d16-6177-4362-8e0c-1c59d5e0a760/08101_pti10_08_2023_000550a.jpg)
केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर वनडे विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bc5e76af-860d-4a87-b9ef-42f2fe5c5128/08101_pti10_08_2023_000544a.jpg)
अपनी इस नाबाद पारी के लिए केएल राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए. कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए. भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ea19f2bd-eebf-4234-a0dd-cbc0679106ed/08101_pti10_08_2023_000495b.jpg)
कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b2acd220-3a92-4ee4-a1c2-969e9bf8e5d7/08101_pti10_08_2023_000496a.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, छह चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, पांच चौके) के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (28) ने उपयोगी योगदान दिया. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0e1813b0-e165-4b26-bf99-205ca870ab54/08101_pti10_08_2023_000515a.jpg)
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया. भारत की बल्लेबाजी में शुरुआत जिस तरह से रही उससे देश के किसी भी क्रिकेट प्रेमी का दिल दहल गया होगा. भारतीय टीम ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि उसका स्कोर केवल दो रन था.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/003416fb-2d17-4482-9797-e4e69c825fba/08101_pti10_08_2023_000516b.jpg)
यह भारत का वनडे में तीन विकेट गिरने पर न्यूनतम स्कोर भी है. भारत के यह दो रन भी बल्ले से नहीं निकले थे. अस्वस्थ शुभमन गिल की जगह पारी का आगाज करने वाले इशान किशन ने पहले ओवर में ही स्टार्क की गेंद पर ढीला शॉट खेल कर स्लिप में कैच दिया. वह ‘गोल्डन डक’ बनाकर पेवेलियन लौटे. स्टार्क का यह विश्व कप में 50वां विकेट था.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/58f914cf-6da4-4b9e-817a-fde18886c151/08101_pti10_08_2023_000517a.jpg)
जोश हेजलवुड (38 रन देकर तीन) ने अगले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को पगबाधा और उनका स्थान लेने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर को कवर में कैच कराया. यह दोनों बल्लेबाज भी खाता नहीं खोल पाए. हेजलवुड को कोहली का विकेट भी मिल जाता लेकिन जब यह बल्लेबाज 12 रन पर खेल रहा था तब मिशेल मार्श ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ceb05967-6df6-446f-a7b4-6d5b1045dc7e/08101_pti10_08_2023_000531a.jpg)
भारत ने पहले 10 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन बनाए थे. कोहली ने 15वें ओवर में कैमरन ग्रीन पर लगातार दो चौके जड़कर दर्शकों में जोश भरा. इसके बाद राहुल ने लेग स्पिनर एडम जम्पा के पहले ओवर में ही तीन चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया की रणनीति बिगाड़ दी.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cf4e7393-f14f-4427-b172-438601a39dca/08101_pti10_08_2023_000532a.jpg)
पिच में किसी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आ रही थी तथा इन दोनों बल्लेबाजों ने जल्दबाजी नहीं दिखाई क्योंकि वे जानते थे कि लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है और किसी तरह की हड़बड़ी टीम को महंगी पड़ सकती है. कोहली ने वनडे में अपने 67वें अर्धशतक के लिए 75 गेंद खेली और इससे भारत का स्कोर भी 26 ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया. राहुल ने इसके बाद 72 गेंद पर अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b80b4b3b-f92b-4ac9-8459-ca7ca585c02b/08101_pti10_08_2023_000539a.jpg)
जब लग रहा था कि कोहली अपना 48वां शतक पूरा करने में सफल रहेंगे तब उन्होंने हेजलवुड की गेंद पर मिड विकेट पर कैच थमा दिया. कोहली जब पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. हार्दिक (नाबाद 11) ने इसके बाद हेजलवुड पर भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया.
![World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/29a3dc2e-fba7-44f2-aa7b-4bb672e4ad5b/08101_pti10_08_2023_000541a.jpg)
राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद छह के लिए भेजी. वह चौका और छक्का लगाकर शतक तक पहुंच सकते थे लेकिन उन्होंने पैट कमिंस पर विजयी छक्का लगाना ही उचित समझा. इस प्रकार भारत यह मुकाबला छह विकेट से जीत गया और केएल राहुल ने अपने शतक की कुर्बानी दे दी.