26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 05:17 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs AUS Final: ड्रोन, लेजर और एयर शो के साथ फ्री में इतने सारे शो देख पाएंगे फैंस, नोट कर लीजिए डीटेल्स

Advertisement

ind vs aus world cup 2023 final ceremony highlights - विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के अंदर मौजूद फैंस और टीवी पर मैच देखने वाले करोड़ों दर्शकों को ऐसी खास चीजें दिखाने के लिए बीसीसीआई तैयार है, जो इससे पहले आईसीसी इवेंट्स में पहले कभी नहीं देखी गई हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IND vs AUS World Cup 2023 Final Special Attractions : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले को भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं रख छोड़ी है. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के अंदर मौजूद फैंस और टीवी पर मैच देखने वाले करोड़ों दर्शकों को ऐसी खास चीजें दिखाने के लिए बीसीसीआई तैयार है, जो इससे पहले आईसीसी इवेंट्स में पहले कभी नहीं देखी गई हैं.

रविवार 19 नवंबर को पूरी दुनिया की नजरें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर होंगी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में विश्व विजेता बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया और दो बार की चैंपियन भारत इस ट्रॉफी को जीतने के लिए जी-जान लगा देने को तैयार है. इस फाइनल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैच के दौरान और मैच के बाद के लिए बीसीसीआई ने काफी कुछ प्लान किया है. आइए जानते हैं –

Also Read: IND vs AUS World Cup Final का खुमार Google पर भी छाया, स्पेशल Doodle बनाकर खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

दोपहर 1:35 बजे से एयर शो

वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई ने एयर शो का इंतजाम किया है. यह एयर शो दोपहर 1:35 बजे शुरू किया जाएगा, जो 10 से 15 मिनट का होगा. इस एयर शो में स्टेडियम के ऊपर विमान अपना करतब दिखाएंगे. विमान हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे और स्टेडियम के ऊपर अपनी कलाबाजियां दिखाएंगे. यह प्रदर्शन इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किया जाएगा.

आदित्य गढ़वी की परफॉर्मेंस

पहली पारी में ड्रिंक्स ब्रेक होने पर सिंगर आदित्य गढ़वी की लाइव परफॉर्मेंस होगी. यह शो शाम करीब 4:30 बजे शुरू होगा.

वर्ल्ड चैंपियंस की एंट्री शाम 5:30 बजे

आईसीसी ने 1975 से 2019 तक के सभी विश्व विजेता कप्तानों को निमंत्रण दिया है. बीसीसीआई इन सभी कप्तानों को सम्मानित करेगा. भारत के कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा वेस्टइंडीज को दो बार खिताब दिलाने वाले क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क, पाकिस्तान के इमरान खान, श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा और इंग्लैंड के इयान मॉर्गन के नाम शामिल हैं. यह कार्यक्रम 15 मिनट का होगा.

Also Read: IND vs AUS Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल आज; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव मैच

प्रीतम का लाइव शो

वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग तैयार करने वाले संगीतकार प्रीतम एक लाइव शो करेंगे. इस दौरान वह 500 से ज्यादा डांसर्स के साथ थीम सॉन्ग जश्न-जश्न बोले पर परफॉर्म करेंगे. प्रीतम समेत बाकी गायक मैदान में घूमकर लोगों का अभिवादन करेंगे.

लेजर शो रात 8:30 बजे

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में दूसरी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर शो का आयोजन किया गया है. दूसरी पारी के दौरान रात 8:30 बजे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर शो होगा. यह लेजर शो 90 सेकेंड तक चलेगा.

ड्रोन और आतिशबाजी

मैच की समाप्ति के बाद और दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिलने पर विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और इसके बाद 1200 ड्रोन अपना जादू दिखाएंगे. ये ड्रोन हवा में चैंपियन टीम का चिह्न बनाएंगे. इसके बाद शानदार आतिशबाजी होगी.

शानदार फॉर्म में है भारत

आपको बता दें कि भारत ने 2011 के बाद से वर्ल्ड कप नहीं जीता है. तब भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह खिताब जीता था और अब भारत के पास एक बार फिर यह खिताब जीतने का मौका है और टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार फॉर्म में दिख रही हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया को भी कम कर के आंकना भूल हो सकती है. चार बार की विश्व चैंपियन यह टीम लगातार 8 मैच जीत गई है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास फाइनल जीतने का काफी अनुभव है, ऐसे में टीम इंडिया इसे हल्के में नहीं लेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें