ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में माइकल क्लार्क ने करीब 70 करोड़ रुपये का नया बैचलर घर खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट के के मुताबिक, सिडनी की पॉश कॉलोनी में मौजूद इस दो मंजिला घर में पांच बेडरूम, पांच बाथरूम और चार पार्किंग स्पेस हैं. बता दें कि माइकल क्लार्क ने साल 2019 में अपनी पत्नी काइली बोल्डी से तलाक ले लिया था.
![वाइफ से अलग होते ही इस दिग्गज क्रिकेटर ने खर्च डाले 70 करोड़, खरीदा आलीशान घर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4bd4f5de-785f-47a3-b96f-77d8ac8427a3/2_94.jpg)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने नया बैचलर पैड खरीदा है. इस घर का कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. क्लार्क ने करीब 70 करोड़ रुपये का नया बैचलर पैड यानी की घर खरीदा है. उन्होंने इस फ्लैट को नीलामी में खरीदा है. दरअसल बैचलर पैड, उसे कहा जाता है, जहां एक बैचलर या फिर बैचलर्स पुरुष रहते हैं. माइकल क्लार्क का ये नया फ्लैट यूरोपियन स्टाइल में बना हुआ है, जिसमें कुल 5 कमरे मौजूद हैं.
![वाइफ से अलग होते ही इस दिग्गज क्रिकेटर ने खर्च डाले 70 करोड़, खरीदा आलीशान घर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/abd8efc6-78d4-4214-9efc-23d57b9d86c3/87.jpg)
क्लार्क और उनकी पत्नी काइली का साल 2019 में अलग हो गये थें. दोनों अपनी 5 साल की बेटी केस्ले ली कस्टडी शेयर करते हैं. इस साल के शुरुआत में क्लार्क और मशहूर फैशन डिजाइनर एड्वर्डस का भी ब्रेकअप हो गया था. माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 का टाइटल जितवाया था. अगस्त 2015 में क्लार्क ने क्रिकेट से संन्यास लिया था.