वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मुकाबला खेला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई.
![Photos: 'जारवो 69' ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कर दी ऐसी हरकत, भड़के विराट कोहली और केएल राहुल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f5e1cb10-5c6e-47cf-bb30-a45f73a2cfe0/Jarvo_1.jpg)
जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी, तो उस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ, जिससे कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया था.
![Photos: 'जारवो 69' ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कर दी ऐसी हरकत, भड़के विराट कोहली और केएल राहुल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/34d587cb-1867-4489-a4bf-d239ecb7435b/Jarvo_2.jpg)
विराट कोहली और केएल राहुल गुस्से में नजर आए. दरअसल ‘जारवो 69’ (Jarvo 69) एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर घुस आए.
![Photos: 'जारवो 69' ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कर दी ऐसी हरकत, भड़के विराट कोहली और केएल राहुल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/829655ea-c9c3-418b-aa25-86242c420d46/Jarvo_3.jpg)
जारवो को देखते ही विराट कोहली और केएल राहुल भड़क गए. कोहली ने उसे बाहर जाने का इशारा किया. फिर तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया. जारवो की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
![Photos: 'जारवो 69' ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कर दी ऐसी हरकत, भड़के विराट कोहली और केएल राहुल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c4d7328c-89ad-47a5-b43f-64dc5497308e/Jarvo_6.jpg)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जब सिक्योरिटी वाले उसे मैदान से बाहर कर रहे थे, तो विराट कोहली दौड़ते हुए जारवो के पास आते हैं और कुछ बोलते हैं. उसके बाद सिक्योरिटी वाले उसे मैदान से बाहर ले गए.
![Photos: 'जारवो 69' ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कर दी ऐसी हरकत, भड़के विराट कोहली और केएल राहुल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d50a5604-ca87-4a61-85eb-20af23f2de7e/Jarvo.jpg)
कौन है जारवो
दरअसल जारवो इंग्लैंड का यूटयूबर और प्रैंक्सटर है. उसका असली नाम डेनियल जार्विस है. वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए ऐसी हरकतें करता रहता है. यह पहली बार नहीं है, जब जारवो टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैच के दौरान मैदान पर घुसा है. बल्कि इससे पहले भी वह कई मैचों में अवरोध पैदा कर चुका है.
![Photos: 'जारवो 69' ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कर दी ऐसी हरकत, भड़के विराट कोहली और केएल राहुल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/64134791-cc7d-4975-8c64-56827aa077f2/Jarvo_5.jpg)
इससे पहले 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में के दौरान भी जारवो मैदान में घुस आया था. हालांकि उस समय उसे ऐसी हरकत करने पर सजा मिली थी. इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर ने जारवो के हेडिंग्ले स्टेडियम में घुसने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.