18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 06:42 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ramdin & Simmons Retirement: वेस्टइंडीज के दो स्टार क्रिकेटरों ने एक साथ लिया संन्यास, जानें क्या है कारण

Advertisement

लेंडल सिमंस ने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की. सिमंस ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट किया और अपने फैन्स को बताया कि वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने लिखा, मैं जब 7 दिसंबर 2006 को वेस्टइंडीज टीम का मैरून कलर को पहना और अब 16 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत कर रहा हूं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली शृंखला से पहले कैरेबियाई टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसमें एक ने तो भारत को 2016 टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से बाहर कर दिया था. यहां बात हो रही है. दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin ) और लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) की.

दिनेश रामदीन और सिमंस के लिए बंद हो चुका था टीम का दरवाजा

दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस के लिए वेस्टइंडीज टीम का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया था. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से अंदर और बाहर हो रहे थे. दिनेश रामदीन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, यह घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. पिछले 14 साल से सपना सच होते देखा. मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया. उन्होंने आगे बताया कि वो केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, जबकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे.

Also Read: IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने कीरोन पोलार्ड के साथ पोस्ट की शानदार तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल

सिमंस ने ट्वीट कर संन्यास की घोषणा की

लेंडल सिमंस ने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की. सिमंस ने एक लंबा-चौड़ा ट्वीट किया और अपने फैन्स को बताया कि वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने लिखा, मैं जब 7 दिसंबर 2006 को वेस्टइंडीज टीम का मैरून कलर को पहना और अब 16 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत कर रहा हूं, लेकिन खेल के प्रति मेरा जुनून और प्यार आगे भी बना रहेगा. मैं 144 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने और 3763 रन बनाने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. उन्होंने आगे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा, दोस्त और परिवार वाले मेरे सच्चे प्रेरक रहे हैं.

ऐसा रहा लेंडल सिमंस और रामदीन का करियर

दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2898 रन बनाये. जबकि वनडे में 2 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2200 रन बनाये. जबकि टी20 में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 636 रन बनाये. वहीं सिमंस ने 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में 278, वनडे में 2 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 1958, जबकि 9 अर्धशतक की मदद से 1527 रन बनाये.

2016 में लेंडल सिमंस ने खेली करियर की शानदार पारी, भारत को वर्ल्ड कप में किया बाहर

2016 में लेंडल सिमंस ने अपने करियर की सबसे शानदार पारी खेली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रन बनाये थे. हालांकि उसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 2015 के बाद उन्हें वनडे टीम शामिल नहीं किया गया, जबकि 26 अक्टूबर 2021 के बाद टी20 टीम से भी बाहर हो गये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें