![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1031a449-b5c6-486b-a554-bb8e9e12883c/14101_pti10_14_2023_000383b.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. लीग मैच समाप्त होने के साथ नॉक आउट के लिए चार टीमें सामने आ चुकी हैं. पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी, तो दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को टक्कर होगी.
![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d1960599-6d9d-4e51-b8ca-e3a71b066b44/05111_pti11_05_2023_000388a.jpg)
टूर्नामेंट में अब गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल को लेकर भी खिलाड़ियों में जबरदस्त होड़ शुरू हो चुकी है. लेकिन रेस में सबको पछाड़ते हुए विराट कोहली सबसे आगे निकल चुके हैं.
![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d4c35789-7d6b-4b41-9598-20000d608593/05111_pti11_05_2023_000384b.jpg)
विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच चुके हैं. 9 मैचों की 9 पारियों में विराट कोहली अबतक कुल 594 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 88.52 का है.
Also Read: 12 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने कर दी थी भविष्यवाणी, विराट कोहली तोड़ेंगे मेरा वर्ल्ड रिकॉर्ड![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/cd10321e-5184-43bf-8f82-ee1dfd7a5fe2/05111_pti11_05_2023_000371a.jpg)
विराट कोहली के बल्ले से निकल चुका है दो शतक
विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक दो शतक और पांच अर्धशतक बना चुके हैं. विराट कोहली ने अबतक 55 चौके और 6 छक्के जमाए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में विराट कोहली ने 56 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए.
![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8b9dde3c-a436-4f62-99a6-29dc1b4b096a/01111_pti11_01_2023_000196a.jpg)
गोल्डन बैट की रेस में विराट कोहली को इन खिलाड़ियों से खतरा
गोल्डन बैट की रेस में भले ही विराट कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के डी कॉक, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा खतरा है.
![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1f284f1b-53f6-4861-9684-ee5baecffee1/Rachin_Ravindra__2_.jpg)
डी कॉक इस समय 591 रन की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रचिन रविंद्र इस सूची में 565 रनों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
![World Cup: गोल्डन बैट की रेस में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली, इन खिलाड़ियों से 'रन मशीन' को सबसे बड़ा खतरा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/39d286c9-fc70-49e9-8b8b-27fb6ab3a2e3/rohit_sharma__6_.jpg)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में 503 रनों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. अबतक इस वर्ल्ड कप में इन्हीं चार खिलाड़ियों ने 500 से ऊपर रन बनाए हैं.