![विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/fb255c17-7f39-409a-b9c1-d68e47a921bc/29101_pti10_29_2023_000479a__1_.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. अबतक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अबतक खेले गए अपने सारे 8 मुकाबले जीत लिए हैं. सेमीफाइनल के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है. जमकर रन बरस रहे हैं. अबतक तीन खिलाड़ियों ने 500 से अधिक रन बना डाले हैं.
![विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/805cdfd5-6a85-422f-b09d-d8e13080a4eb/01111_pti11_01_2023_000196a.jpg)
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डी कॉक टॉप पर
दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक का बल्ला मौजूदा वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा है. डी कॉक ने अबतक सबसे अधिक चार शतक लगा चुके हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में डी कॉक अबतक 550 रन बना लिए हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.
![विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/71407939-da30-4244-9cd6-d27ef95bb1c5/05111_pti11_05_2023_000360b.jpg)
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में विराट कोहली अबतक कुल 543 रन बना चुके हैं. कोहली अबतक दो शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली का उच्चतम स्कोर 103 रन है.
![विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ea079425-f1fe-478a-b141-b1ed0186f903/05111_pti11_04_2023_000189a.jpg)
रचिन रविंद्र मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. रविंद्र ने अबतक 8 मैचों की 8 पारियों में 3 शतकों की मदद से कुल 523 रन बना लिए हैं. रविंद्र का उच्चतम स्कोर 123 रन है.
![विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5856d62b-84e0-4d74-a54c-5e1eccaf47c6/29101_pti10_29_2023_000356b.jpg)
रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने 8 मैचों की 8 पारियों में अबतक कुल 442 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने एक शतक जमाया है, जबकि उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
![विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन ठोक डाले, टॉप पांच में दो भारतीय 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8694a0ce-7572-47a5-a3f9-087401cbb971/25101_pti10_25_2023_000160a.jpg)
डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर पांच पर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वॉर्नर ने 7 मैचों की 7 पारियों में अबतक कुल 428 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने अबतक दो शतक लगाए हैं.