![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4e59cf55-7bdc-4a51-bf9a-7239c783e657/19101_pti10_19_2023_000319b_1_.jpg)
टीम इंडिया ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और विराट कोहली के शतक के दम पर बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत एक बार फिर प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया है. भारत की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार यह चौथी जीत है.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d096c44c-0a63-4937-9735-3698eb51d2e9/19101_pti10_19_2023_000333a.jpg)
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर यह मुकाबला 42वें ओवर में सात विकेट से जीत लिया. विराट कोहली का वनडे में यह 48वां शतक है और सचिन के रिकॉर्ड से बस एक रन दूर हैं.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0014d1bd-289c-4949-b76c-9fd864ee5e5d/19101_pti10_19_2023_000204a.jpg)
रोहित शर्मा (40 गेंद पर 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद पर 53 रन) में पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cf09ed39-50b7-4bd6-b838-70db54d606a0/19101_pti10_19_2023_000208a.jpg)
उन्होंने केएल राहुल (नाबाद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर भारत का स्कोर 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन तक पहुंचाया. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 256 रन ही बना पाया.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/10e92ea5-591e-4be2-b2f3-fab071044247/19101_pti10_19_2023_000283a.jpg)
बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए. भारत की लगातार यह चौथी जीत है जिससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/78a98de3-c6e6-4ada-88b4-a8fac5348aa3/19101_pti10_19_2023_000284a.jpg)
भारत ने चार मैच में चार जीत से न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है लेकिन कीवी टीम बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर बनी हुई है. मैच के अंतिम क्षणों में सभी की निगाहें इस पर टिकी थी कि कोहली शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं. राहुल ने अपने बल्ले पर अंकुश लगाया जबकि कोहली ने अपने पास स्ट्राइक रखी.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/18e030fd-a2c8-4d4d-986b-df3b00ed7011/19101_pti10_19_2023_000337b.jpg)
उन्होंने हसन महमूद और नासुम अहमद पर छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26000 रन पूरे किए. कोहली ने नासुम पर विजयी छक्का लगाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ाए. भारतीय पारी के शुरू में रोहित आक्रामक मूड में थे.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/11e4d581-c7d2-4556-bc34-c0c4e337af5c/19101_pti10_19_2023_000360b.jpg)
रोहित ने शोरिफुल इस्लाम के पारी के पहले ओवर में दो चौके और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में अपने पसंदीदा पुल शॉट से छक्का जड़ा. वह हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए. हसन महमूद पर गगनदायी छक्का लगाने के बाद अगली शॉर्ट पिच गेंद पर वह सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. रोहित ने सात चौके और दो छक्के लगाए.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4143571c-111a-487a-87c0-3e865eac8966/19101_pti10_19_2023_000206b.jpg)
इस बीच सहयोगी की भूमिका निभा रहे गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद पर दो छक्के लगाकर आत्मविश्वास जगाया और फिर मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में तीन चौके लगाए. रोहित की जगह उतरे कोहली ने हसन महमूद की फ्री हिट वाली गेंद को छह रन के लिए भेजकर 13वें ओवर में भारत का स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b903ef5c-74af-4017-a350-4a8faa465b95/19101_pti10_19_2023_000247a.jpg)
गिल ने 50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह मेहदी हसन मिराज की गेंद हवा में लहराकर पवेलियन लौट गए. उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनकी जगह लेने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर (19) ने भी मिराज की गेंद हवा में खेलकर अपना विकेट इनाम में दिया.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6ee378e9-be25-4d9e-99f2-1d8006f9d403/19101_pti10_19_2023_000205a.jpg)
इस बीच कोहली ने 48 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचे. उन्होंने श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (25957 रन) को पीछे छोड़ा. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने लगातार चौथे मैच में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d41279ef-d332-4210-a8e4-50f388c49538/19101_pti10_19_2023_000250a.jpg)
बांग्लादेश का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 93 रन था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बावजूद उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. हार्दिक ने नौवें ओवर में गेंद संभाली लेकिन लिटन दास के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में उनका टखना मुड़ गया.
![Ind Vs Ban: विराट कोहली के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, लगातार चौथी जीत 13 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/79b7ab1d-a0bd-44ae-a001-6769e26057cb/19101_pti10_19_2023_000098b.jpg)
उन्होंने पहले मैदान पर ही उपचार लिया लेकिन आखिर में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाद में कहा कि हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया है. हार्दिक का ओवर कोहली ने पूरा किया. उस समय तक भारत को पहली सफलता का इंतजार था.