विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की सलाह ने इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार को WTC फाइनल में बनाया हीरो
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में सुधार टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के सलाह के कारण हुई है. कैरी ने द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Virat_Kohli-1024x640.jpg)
विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. कई युवा क्रिकेटर समय-समय पर उनसे बैटिंग टिप्स लेना पसंद करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी विराट से कुछ टिप्स मिले और उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में यादगार पारियां खेली. कैरी इंग्लैंड में इस गर्मी में अब तक अपने दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 180 रन बनाए और केवल दो बार आउट हुए.
विराट कोहली ने दी थी खास सलाह
वह भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में और अब एशेज के पहले टेस्ट में सहज दिख रहे हैं. इससे पहले कैरी अपना विकेट सस्ते में अपरंपरागत शॉट्स खेलने के प्रयास में गंवा देते थे. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए केरी ने खुलासा किया कि दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाजों विराट कोहली और स्टीव स्मिथ और यहां तक कि उनकी पत्नी एलोइस द्वारा उस शॉट को खेलने के लिए डांटे जाने के बाद उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलना बंद कर दिया.
Also Read: Virat Kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई
रिवर्स स्वीप खेलने से किया था मना
कैरी ने 2023 में 17 बार रिवर्स स्वीप का प्रयास किया है और 4 मौकों पर आउट हुए हैं. हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में उन्होंने 48 रन बनाये और रवींद्र जडेजा ने उन्हें आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने तब खुलासा किया कि उनकी पसंद के शॉट की कोहली और स्मिथ ने आलोचना की थी, इसके विपरीत भारत में उन्हें पहले से ही परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘जब आपसे विराट कोहली और स्टीव स्मिथ कुछ कहते हैं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो आप शायद उन्हें सुनते हैं और उनकी बात मानते हैं.”
कैरी ने खेली मैच जीताऊ पारी
कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पहली पारी में एक मौके पर स्वीप शॉट खेला था. जब वह अपना अर्धशतक पहले ही पार कर चुके थे. स्वीप उनका पसंदीदा शॉट है. इसके लिए कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की भी है. कैरी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरी पारी में नाबाद 66 रन बनाये थे. एक तरह से कैरी की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को वह मुकाबला जीताने में मदद की थी.