सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
Angelo Mathews: श्रीलंका के स्टार आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी टीम के कम मैचों पर काफी ऐतराज जताया है. उन्होंने आईसीसी से इंटरनेशनल क्रिकेट में मैचों के शेड्यूल को लेकर असमानता को दूर करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. श्रीलंका ने 2024 में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि इस साल 2025 में उसे केवल 4 टेस्ट मैच खेलने का अवसर मिलेगा. जबकि 2026 में केवल 6 टेस्ट. यह बाकी टीमों के मुकाबले काफी कम है. इस शेड्यूल को लेकर उन्होंने काफी नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
मैथ्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया, “यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ कि श्रीलंका इस पूरे वर्ष में केवल 4 टेस्ट मैच खेल रहा है, जिसमें इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच भी शामिल है. @ICC.” श्रीलंकाई क्रिकेट में धूम मचाने वाले मैथ्यूज ने अपनी बात श्रीलंका के एक अखबार में रखी. उन्होंने टी20 क्रिकेट जैसे आकर्षक फॉर्मेंट के पक्ष में टेस्ट क्रिकेट को दरकिनार किए जाने पर निराशा व्यक्त की. मैथ्यूज ने कहा, “इतने सारे टेस्ट मैच न खेल पाना बहुत निराशाजनक है. टेस्ट मैचों के बीच एक साल का इंतजार करना वाकई निराशाजनक है. क्रिकेट लय के बारे में है और इतने लंबे ब्रेक से सब कुछ बाधित होता है, जिससे खिलाड़ियों का करियर प्रभावित होता है. मुझे उम्मीद है कि आईसीसी और एसएलसी इस पर गौर करेंगे और अधिक निष्पक्ष शेड्यूलिंग तैयार करेंगे.”
श्रीलंका का टेस्ट शेड्यूल
श्रीलंका का टेस्ट शेड्यूल वाकई एक अलग तस्वीर पेश करता है. 2025 में वे जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरुआत करेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है, लेकिन श्रीलंका अगर 2-0 से जीत जाता है, तो परिस्थितियां कुछ अलग भी हो सकती हैं. इसके बाद वे जून में बांग्लादेश के खिलाफ अगली सीरीज खेलेंगे. यानी साल में केवल चार मैच. अगले साल 2026 में श्रीलंका सिर्फ छह टेस्ट खेलेगा. वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो. जबकि इस साल 2024 में श्रीलंका ने 10 टेस्ट मैच खेले थे. जिनमें अफगानिस्तान के एक, बांग्लादेश के खिलाफ दो, इंग्लैंड के खिलाफ तीन, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और द. अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच शामिल रहे.
दस हजार रन क्लब में शामिल होने के करीब हैं मैथ्यूज
37 वर्षीय मैथ्यूज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन टेस्ट मैचों की कमी ने उन्हें 10,000 रन के क्लब में शामिल होने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है. 116 टेस्ट मैचों में मैथ्यूज ने 8,042 रन बनाये हैं. जबकि 10 हजारी क्लब में शामिल होने के लिए उन्हें केवल 1,958 रन और बनाने हैं. उनके साथ ही पूर्व टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने भी इसी तरह अधर में लटके हैं, उन्होंने भी 98 मैचों में 7,165 रन बनाए हैं. दोनों ने टेस्ट मैचों की कमी पर निराशा जताते हुए कहा कि लंबे समय तक फॉर्म और फिटनेस बनाए रखने में समस्या होगी. दस हजार रन के इतने करीब होने के बावजूद टेस्ट मैचों की कमी से यह संभव नहीं हो पाएगा, लेकिन करुणारत्ने ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए खेलेगा श्रीलंका
चुनौतियों के बावजूद, मैथ्यूज श्रीलंका के WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर 2-0 की जीत जाता है तो वह पहली बार WTC फाइनल में जगह बना सकता है. बहरहाल टेस्ट क्रिकेट में इसी तरह की समस्याओं से निपटने के लिए आईसीसी एक नए तरह के प्लान पर काम करना चाह रहा है. इसके लिए आईसीसी चेयरमैन जय शाह अगले महीने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से मुलाकात कर नए फॉर्मूले पर काम करने के लिए मीटिंग करने वाले हैं.
BGT 2024-25: डॉन ब्रैडमैन के समय का रिकॉर्ड टूट गया, ऐसा क्या हुआ कि रवि शास्त्री ने कहा दी यह बात
टेस्ट क्रिकेट में जय शाह लगाएंगे नया तड़का, लाने वाले हैं वह नियम जिसका बीसीसीआई ने किया था विरोध