![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c12e55ec-8777-435a-aa19-23aa8d20f64a/15111_pti11_15_2023_000432a.jpg)
विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें है. सेमीफाइनल के मुकाबले में विराट कोहली ने सचिन कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.
![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/882f4426-63ce-4833-bdeb-3d6ca4e6e722/16111_pti11_16_2023_000457b.jpg)
ऐसे में फाइनल के इस मुकाबले में लोग विराट कोहली से एक विराट पारी की उम्मीद कर रहे है. विराट कोहली की जिम में मेहनत हर किसी ने देखी है. लेकिन, क्या आपको पता है कि उनके फिटनेस का असली राज कुछ और है. अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते है.
![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0fe22c99-73bf-452d-9322-1e089bcad89a/image__31_.jpg)
टीम इंडिया के लिए 2008 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते समय विराट कोहली गोल- मटोल चेहरे वाले एक युवा खिलाड़ी थे लेकिन अब वह दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.
![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c7ca470f-8aa7-4232-804f-fccd54b7bb2d/14111_pti11_14_2023_000348b.jpg)
वह न केवल फिट हुए हैं बल्कि टीम के अंदर भी फिटनेस कल्चर ले आए हैं और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. विराट कोहली यह भी मानते हैं कि शाकाहारी बनने के कारण भी उन्हें बहुत लाभ हुआ है.
![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6a8a76c4-f599-4851-9463-a41ebc860299/15111_pti11_15_2023_000343b.jpg)
उन्होंने पिछले साल शाकाहारी बनने का निर्णय लिया था. विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘शाकाहारी बनने के बाद मुझे यह पता चला कि इतने वर्षों से डाइट के बारे में मेरी जो सोच थी वो बस एक कल्पना भर थी. शाकाहारी बनने के बाद से मुझे जैसा महसूस हुआ वैसा जीवन में पहले कभी नहीं हुआ.’
Saw game changers on Netflix. Being a vegetarian athlete has made me realise what I have believed all these years regarding diet was a myth. What an amazing documentary and yes I’ve never felt better in my life after I turned vegetarian.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 23, 2019
![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f92facf3-2844-4dcf-905a-a05667fde317/05111_pti11_05_2023_000230b.jpg)
इसके बाद भी विराट कोहली ने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं शाकाहारी जरूर हूं लेकिन विगन नहीं.
I never claimed to be vegan. Always maintained I'm vegetarian. Take a deep breath and eat your Veggies (if you want 😉)💪😂✌️
— Virat Kohli (@imVkohli) June 1, 2021
![केवल जिम नहीं ये हैं Virat Kohli के फिटनेस का असली राज, अनुष्का ने भी मानी उनकी सलाह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/322e82ae-dad2-47fe-9bac-36e8d7d7997d/04111_pti11_04_2023_000478b.jpg)
बता दें कि उन्होंने इस डाइट को इतना फॉलो किया जिससे उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पूरी तरह प्रभावित हो गई और उन्होंने भी शाकाहारी बनने का निर्णय किया जिसकी घोषणा उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी थी.