Viral Video: इंडियंस के बैट से ये क्या करने लगा ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी! लोगों ने कहा स्प्रिंग चेक कर रहा है
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच जारी 4 दिनी पहले अभ्यास मैच में एक मजेदार घटना घटी. ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी मार्कस हैरिस बीच मैच में ही भारतीय बल्लेबाजों के बैट चेक करने लगे. इसका वीडियो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की आधिकारिक वेबसाइट के एक्स हैडल से शेयर किया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/New-Project-1-1024x683.jpg)
भारतीय ए टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहली पारी में पहली पारी में 107 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 195 रन बनाकर 88 रनों की लीड ले थी. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी करते हुए सभी विकेट खोकर 312 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. भारतीय पारी में साईं सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया. देवदत्त पडिक्कल ने भी 88 रन की लाजवाब पारी खेली. विकेटकीपर ईशान किशन ने अंतिम में कुछ हाथ दिखाते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 32 रन बनाए.
लेकिन भारतीय पारी के दौरान एक वाकया हुआ, जिसे देखकर लोग हंसने लगे. दरअसल भारत की दूसरी पारी के दौरान पहले 2 विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन उसके बाद सुदर्शन और देवदत्त ने मैदान पर खूंटा ही गाड़ दिया. 188 रन के स्कोर पर देवदत्त के पैर में क्रैंप आ गया और वे फिजियो की सहायता लेने लगे. मैदान पर ही साईं भी ड्रिंक्स लेने लगे. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी मार्कस हैरिस देवदत्त का बैट लेकर चेक करने लगे. एक दो बार बैटिंग प्रैक्टिस भी की. इसके बाद हैरिस ने साईं सुदर्शन का बल्ला लेकर भी चेक किया. फिर दोनों का बैट लेकर उनकी लंबाई और वजन भी देखने लगे. हैरिस को ऐसा करते देख लोग भी तरह-तरह की बातें करने लगे. वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कैसे हैरिस ने बल्लों की जांच पड़ताल की.
हालांकि इस क्रैंप के बाद भी देवदत्त ने विकेट पर लंबा समय बिताया. भारत ने 312 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं. बल्ला चेक करने वाले मार्कस हैरिस ने 36 रन बनाए. कप्तान नाथन मैकस्वीनी 47 रन बियु वेबस्टर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन 86 रनों की आवश्यकता है और उसके 7 विकेट शेष हैं.
यह भी पढ़ें: Cricket: ईश्वर के साथ बल्ले की भी पूजा करता है ये खिलाड़ी, अन्य क्रिकेटर्स का दीवाली सेलीब्रेशन