19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:59 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! वाराणसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू

Advertisement

Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होने के बाद खेल जगत में बनारस को नयी पहचान मिलेगी. स्टेडियम आधुनिक सुविधा से लैस होगा. इसकी क्षमता 30 हजार दर्शकों की रहेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Varanasi International Cricket Stadium: वाराणसी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने वाली संस्था लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने काम संभाल लिया हैं और करीब 30 माह में इसका काम पूरा होने की उम्मीद हैं. उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जायेंगे. कानपुर में ग्रीन पार्क और लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहले से हैं.

- Advertisement -

एलएनटी ने शुरू किया स्टेडियम का निर्माण कार्य

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंकित चटर्जी ने मंगलवार को पीटीआई भाषा को बताया, ‘एलएनटी ने वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का कामकाज संभाल लिया हैं. इस स्टेडियम के निर्माण के लिए एलएनटी को 331 करोड़ रुपये तथा जीएसटी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. कंपनी 30 माह में दिसंबर 2025 तक स्टेडियम का निर्माण करेगी.’ उन्होंने बताया कि उप्र सरकार से करीब 31 एकड़ जमीन पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं. इस जमीन के समतलीकरण का काम हो रहा हैं.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

एलएनटी अभी स्टेडियम के डिजाइन पर काम कर रही हैं. बारिश के बाद सितंबर माह के अंत तक स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30 हजार होगी. इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जायेगा. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह उत्तर प्रदेश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसका संचालन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) करेगा. लंबी अवधि की लीज तहत वह हर साल इसके एवज में एक तय रकम भी सरकार को देगा.

वाराणसी के आयुक्त कौशल राज शर्मा से कुछ समय पहले पूछा गया था कि क्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए वाराणसी में होटल आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं? इस पर उन्होंने बताया था कि इस स्टेडियम का निर्माण राजातालाब इलाके में होगा. यह इलाका चारों तरफ रिंग रोड से घिरा हुआ है और स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के आने जाने के लिए चौड़ी चौड़ी सड़कें हैं. उन्होंने बताया था कि वाराणसी में फिलहाल एक पंच सितारा होटल हैं, शीघ्र ही कई और नये होटल खुल रहे हैं और कई होटलों का विस्तार भी हो रहा है.

युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का केंद्र बनेगा स्टेडियम

काशी का यह स्टेडियम पूर्वांचल ही नहीं सटे हुए बिहार, मध्य प्रदेश (एमपी), छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का बेहतरीन केंद्र बनेगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव पहले से था. समस्या जमीन की थी. पूरी प्रक्रिया में सितंबर 2022 से तेजी आयी. 31 काश्तकारों से जमीन खरीदी गयी.

Also Read: Independence Day: आज ही के दिन MS Dhoni ने तोड़ा था करोड़ो फैंस का दिल, अचानक संन्यास का किया था ऐलान

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें