World Cup Qualifier के बीच ये तेज गेंदबाज हुआ सस्पेंड, इलीगल बॉलिंग एक्शन के कारण लगा बैन

CWC Qualifier 2023: जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों के बीच आईसीसी ने यूएस के तेज गेंदबाज काइल फिलिप पर इलीगल बॉलिंग एक्शन की वजह से प्रतिबंध लगा दिया है. फिलिप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.

By Sanjeet Kumar | June 24, 2023 11:41 AM
an image

ICC ODI World Cup Qualifier 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबलों के बीच आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल फिलिप को प्रतिबंधित कर दिया है. 26 साल के फिलिप के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उनपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. काइल वर्ल्डकप क्वालीफायर टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था कमाल का प्रदर्शन

काइल फिलिप का जन्म त्रिनिदाद में हुआ था. इसके बाद वह अमेरिका जाकर बस गए और वहीं से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. फिलिप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में 9.5 ओवरों की गेंदबाजी में 56 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए थे. फिलिप ने उस मैच में काइल मेयर्स, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों का विकेट हासिल किया था. इसी मैच के बाद फिलिप के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच अधिकारियों ने आईसीसी इवेंट पैनल को इस बारे में शिकायत की थी.

इलीगल बॉलिंग एक्शन के कारण लगा बैन

आईसीसी इवेंट पैनल ने काइल फिलिप का गेंदबाजी एक्शन जांचने के बाद उसे अवैध पाया. इसके बाद आईसीसी ने आर्टिकल 6.7 के अनुसार इलीगल उन पर तुरंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन पर तब तक सस्पेंशन रहेगा, जब तक वह अपने एक्शन को लीगल साबित नहीं कर देंगे.

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में यूएसए का खराब प्रदर्शन

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अब तक अमेरिकी टीम का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. ग्रुप ए में शामिल यूएसए क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप क्वालीफायर में अब तक 3 मैच खेले हैं. इस टीम को तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस कारण वह पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सकी है. अब टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला 26 जून को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है.

Also Read: World Cup Qualifiers 2023 Points Table: ओमान को हराकर श्रीलंका पहुंची टॉप पर, टूर्नामेंट से बाहर हुई ये टीम

Exit mobile version