![World Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों का है सबसे शानदार स्ट्राइक रेट, सूची में मैक्सवेल टॉप पर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5deba101-7a69-4af9-816a-76e16aaed599/29101_pti10_29_2023_000479a.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 40 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें तीन टीमें (भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया) सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, तो चार टीमें (बांग्लादेश, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड) बाहर हो चुकी हैं. सेमीफाइनल की चौथी टीम की तलाश अभी जारी है. चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है.
![World Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों का है सबसे शानदार स्ट्राइक रेट, सूची में मैक्सवेल टॉप पर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a94e2ee9-a683-42c2-8c6f-5ecf3fc79479/07111_pti11_07_2023_000487b.jpg)
मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक कई रिकॉर्ड्स बने हैं, तो कई रिकॉर्ड्स टूटे हैं. इस बार जमकर रन बन रहे हैं, तो गेंदबाजों ने भी गेंद से गदर मचा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने जिस तरह की विस्फोटक पारी खेली, उसे देखकर वर्ल्ड कप का रोमांच और बढ़ गया. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
![World Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों का है सबसे शानदार स्ट्राइक रेट, सूची में मैक्सवेल टॉप पर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/86832be9-853f-4813-ba47-f4b1a8053dcc/07111_pti11_07_2023_000488b.jpg)
मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे शानदार स्ट्राइक से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर पहुंच गए हैं. मैक्सवेल 152.69 के स्ट्राइक रेट से अबतक 7 मैचों में 397 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी ट्रेविस हेड हैं, हेड ने 3 मैचों में 151.90 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं.
![World Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों का है सबसे शानदार स्ट्राइक रेट, सूची में मैक्सवेल टॉप पर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/07e56d71-aa69-4536-82d4-c3ace40442a8/Heinrich_Klaasen.jpg)
सबसे शानदार स्ट्राइक रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन हैं. क्लासेन ने 144.29 के स्ट्राइक रेट से अबतक 8 मैचों में 316 रन बना लिए हैं.
Also Read: तो क्रिकेट नहीं गोल्फ खेल रहे थे ग्लेन मैक्सवेल? दोहरे शतक का खुला राज![World Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों का है सबसे शानदार स्ट्राइक रेट, सूची में मैक्सवेल टॉप पर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/af560fb4-7174-494f-8f40-c797d708c44a/07111_pti11_07_2023_000210a.jpg)
बेहतरीन स्ट्राइक रेट के मामले में नंबर चार पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिशेल सेंटनर हैं. सेंटनर ने 9 मैचों की 6 पारियों में 132.39 के स्ट्राइक रेट से कुल 94 रन बनाए हैं.
![World Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों का है सबसे शानदार स्ट्राइक रेट, सूची में मैक्सवेल टॉप पर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1a49f078-3276-43e4-972e-e6f033233bae/29101_pti10_29_2023_000356b.jpg)
हालांकि कम से कम 200 बॉल फेस करने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो नंबर वन पर मैक्सवेल हैं, तो दूसरे स्थान पर क्लासेन हैं. क्लासेन का स्ट्राइक रेट 144.29 है. जबकि तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट 122.77 है. चौथे नंबर पर एडम मार्कराम हैं. मार्कराम 118.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
Also Read: World cup 2023 : करिश्माई पारी के बाद ‘सिक्सर किंग’ बने ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा नंबर दो