![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/57d1d856-01fa-4de9-8281-ca85055df880/11091_pti09_11_2023_000280b.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 के मैच में शतक जमाकर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतको की बराबरी कर ली. विराट ने ये कारनामा अपने जन्मदिन के दिन किया.
![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f01b5765-e170-433d-b03a-3534a880abd6/F_K_N8uWIAA0brv.jpeg)
उम्मीद तो यही है कि वो जल्द ही इसे तोड़ देंगे और एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे. अब हर किसी की नजरें इस पर रहेंगी कि क्या कभी कोई और बल्लेबाज इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ पाएगा.
![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/023e0aa2-bdde-429b-bda9-f9345cb53d00/02111_pti11_02_2023_000120a.jpg)
वैसे तो इसका जवाब कुछ साल बाद ही मिलेगा लेकिन इस वर्ल्ड कप में ही 3 ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमे ये कमाल करने की काबिलियत है.
![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dfc3fadb-64ff-433e-9deb-cbd5828122bb/27101_pti10_27_2023_000135a.jpg)
सबसे पहला और बड़ा नाम है- बाबर आजम. पाकिस्तान के कप्तान की पहचान भी रन मशीन की है. बाबर अभी सिर्फ 29 साल के हैं और 116 वनडे मैच में 19 शतक जमा चुके हैं.
![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/692cd104-108a-4002-99e8-489aa2efb2b1/WhatsApp_Image_2023_10_19_at_8_03_50_PM.jpeg)
जिस तरह टीम इंडिया में सचिन की जगह कोहली ने की, उसी तरह उनकी जगह लेने के लिए शुभमन गिल पहले से तैयार हैं. गिल भी पिछले एक साल से खूब शतक जमा चुके है. विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b30cc42f-3435-4b1c-b040-67498bf26890/02111_pti11_02_2023_000119b.jpg)
सिर्फ 24 साल के युवा बल्लेबाज ने अभी तक 41 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्होंने छह मुकाबले में शतक जड़ें हैं. गिल आने वाले वक्त के स्टार हैं और उनसे इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद रहेगी.
![ये बल्लेबाज तोड़ सकते हैं विराट के शतकों का रिकॉर्ड, अभी से दिख रहा है असर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f09f6b27-924c-48c9-b252-84060e2c025c/28101_pti10_28_2023_000274b.jpg)
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस विश्व कप में सभी क्रिकेट प्रेमी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया है. रचिन ने टूर्नामेंट में 3 शतक जमा दिये हैं और आने आले वक्त में वो इसे जारी रखेंगे इसमें शायद ही किसी को शक होगा.