![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4b4c2746-c702-4331-ba0f-b5171f267ac3/16111_pti11_16_2023_000448b.jpg)
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई है. यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका से होगा.
![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0e24350e-eef0-4125-a4d3-27f3aa8e9671/16111_pti11_16_2023_000455b.jpg)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसकी क्षमता एक लाख दर्शकों से भी ज्यादा है. हैरानी की बात यह है कि फाइनल मुकाबले की सभी टिकटें बिक चुकी हैं.
![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/49938b28-f2eb-4579-a070-13e99b2b9d00/16111_pti11_16_2023_000456b.jpg)
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 2019 का हार का बदला ले कर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को एक हाई स्कोरिंग मैच में 70 रनों से हराया.
![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/882f4426-63ce-4833-bdeb-3d6ca4e6e722/16111_pti11_16_2023_000457b.jpg)
विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने सचिन के 50 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. स्टेडियम में सचिन भी मौजूद थे.
![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4523a67e-c882-487f-ae65-bf40e65b56ea/15111_pti11_15_2023_000621b.jpg)
सेमीफाइनल मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित ने अपने इरादे शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिए. उन्होंने टीम को काफी तेज शुरुआत दी. रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए.
![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5eaa4bc8-c063-4c02-ad69-a4e355d1493c/15111_pti11_15_2023_000697a.jpg)
एक समय भारत मुश्किल में दिखा जब 23वें ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को क्रैंप आया और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. तब श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने भी शतक जड़ा.
![सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया पहुंची अहमदाबाद, देखें फोटो 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/97d0ebbd-a4c9-4bbc-8736-2ecf900c5048/16111_pti11_15_2023_000709a.jpg)
विराट और श्रेयस के शतक के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने काफी प्रयास किया, लेकिन टीम 48.5 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. डेरिल मिचेल का शतक बेकार चला गया.