24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:35 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Team India New Coach: टीम इंडिया के नये चीफ कोच बने गौतम गंभीर, जय शाह ने किया ऐलान

Advertisement

Team India New Coach: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का चीफ कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. गंभीर, राहुल द्रविड़ की जगह इस पद पर आए हैं. द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Team India New Coach: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया चीफ कोच बनाया गया है. गंभीर, राहुल द्रविड़ की जगह नये कोच बने हैं. BCCI के सचिव जय शाह ने घोषणा कर दी है कि अब से गंभीर टीम इंडिया के चीफ कोच होंगे. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें गौतम गंभीर का नये कोच के रूप में स्वागत करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने लिखा है कि आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है. अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं.

- Advertisement -

गंभीर पर बीसीसीआई को है पूरा भरोसा

जय शाह ने आगे लिखा कि टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर का स्पष्ट विजन, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर और मजबूत हो जाता है. ये दो चीजें उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार करता है. बीसीसीआई इस नई यात्रा पर उनका पूरा समर्थन करता है. टीम इंडिया के मुख्य कोच की रेस में एक नाम डब्ल्यूवी रमन का भी था. वह भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच हैं. उन्हें दिसंबर 2018 में इस भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था. मई 2021 में रमन की जगह रमेश पोवार को राष्ट्रीय महिला टीम का कोच बनाया गया.

T20 World Cup जीतने वाले क्रिकेटर्स को महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित तो भड़के शटलर चिराग शेट्टी

ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

जय शाह ने द्रविड़ को दी भविष्य की शुभकामनाएं

पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूर्व में एक पोस्ट किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि मैं श्री राहुल द्रविड़ के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिनका मुख्य कोच के रूप में अत्यधिक सफल कार्यकाल समाप्त होने वाला है. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया सभी प्रारूपों में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरी. इसी में ICC पुरुष T20 विश्व कप चैंपियन का ताज पहनाया जाना भी शामिल है. उनकी रणनीतिक सूझबूझ, प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास और अनुकरणीय नेतृत्व ने टीम के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को जन्म दिया है. यही वह विरासत है जो उन्होंने अपने पीछे छोड़ी है. आज भारतीय ड्रेसिंग रूम एक एकजुट इकाई है जो चुनौतियों के बावजूद एक साथ खड़ी है और एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेती है.

जिम्बाब्वे दौरे पर है टीम इंडिया

भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. पहले दो मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक जीत हासिल की है. पहले मुकाबले में भारत को जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद पर शतक जड़ा. हालांकि भारतीय टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है और टीम के कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण उनके साथ हैं. इसी माह के अंत में श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर टीम के साथ होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें