![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ed55c964-3421-408a-a8ad-c56163302c5c/09091_ap09_09_2023_000511b.jpg)
एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में शनिवार को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने नौ विकेट पर 257 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 48.1 ओवर में 236 रन पर समेट दिया. इस प्रकार श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला 21 रनों से जीत लिया. श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/47e2d18e-0074-41d3-996e-9ebf09d98f7e/09091_ap09_09_2023_000352a.jpg)
बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने 97 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 82 रन बना कर संघर्ष किया, लेकिन यह टीम को सुपर फोर चरण में लगातार दूसरी हार से बचाने के लिए काफी नहीं था. हृदय ने पांचवें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम (29) के साथ 112 गेंद में 72 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद श्रीलंका मैच पर हावी हो गया.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/20c3e155-a900-453b-b376-357ae6b3da69/09091_ap09_09_2023_000351a.jpg)
इससे पहले समरविक्रमा ने 72 गेंद पर अपनी पारी 93 रनों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने इस दौरान शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका. कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना किया.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ccddc94c-43f4-4e62-a573-7e84757a3fbb/09091_ap09_09_2023_000344b.jpg)
मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े. बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिए जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस ने आठ विकेट साझा किए. इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरीफुल इस्लाम को दो सफलता मिली.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bf3e6fa1-8e74-4538-99e9-2c96b4388e77/09091_ap09_09_2023_000436a.jpg)
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहदी हसन मिराज और मोहम्मद नईम ने बांग्लादेश को सतर्क शुरुआत दिलाई. मेहदी ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ दो चौके लगाए तो वही नईम ने तीसरे ओवर में कासुन राजिता के खिलाफ चौका जड़ा. पारी के 11वें ओवर में मथीश पथिराना की गेंद पर मेहदी के चौके के साथ इस जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7eb8bcf8-c695-4c23-b4ea-546a2b7f82ce/09091_ap09_09_2023_000464a.jpg)
शनाका ने 12वें ओवर में मेहदी की 29 गेंद में 28 रन की पारी को खत्म कर 55 रन की इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने अपने अगले ओवर में नईम (21) का विकेट चटकाकर दोहरी सफलता हासिल की. पथिराना ने 16वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब (तीन रन) को आउट कर श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलायी. 19वें ओवर में वेलागले ने लिटन दास (15) को चलताकर मैच पर श्रीलंका की पकड़ बना दी.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/28069313-8a35-4764-9b01-eb9cbe4f4f73/09091_ap09_09_2023_000471a.jpg)
रहीम और हृदय की जोड़ी ने इसके बाद विकेट बचाने पर जोर दिया. इस बीच हृदय ने 25वें तीक्षणा और 35वें ओवर में पथिराना के खिलाफ चौका लगाया. इस दौरान बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में महज दो चौके ही लगा सकी. बांग्लादेश 35 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर मैच में वापसी की कोशिश कर रहा था. श्रीलंकाई कप्तान ने हालांकि 38वें ओवर में रहीम को आउट कर बांग्लादेश की वापसी की कोशिशों को झटका दिया. इसी ओवर में चौका लगाकर हृदय ने 73 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
![Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों हराया, वनडे में दर्ज की लगातार 13वीं जीत 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/66303dfb-7a3e-4450-bc78-d9d28d914520/09091_ap09_09_2023_000529a.jpg)
तीक्षणा ने 42वें और 44वें ओवर में शमीम हुसैन (पांच) और हृदय को पगबाधा कर मैच का रूख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया. उन्होंने इसके बाद तस्कीन (एक रन) को भी पगबाधा किया. पथिराना ने इसके बाद आखिरी दो बल्लेबाजों को बोल्ड कर औपचारिकता पूरी की.